JEE-Main Second Phase 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश-परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के द्वितीय चरण का आयोजन 6 अप्रैल से किया जाएगा. जनवरी में आयोजित प्रथम-चरण के प्रश्न-पत्र का स्टैंडर्ड अत्यंत सामान्य था. ऐसे में विद्यार्थियों के मध्य द्वितीय-चरण के प्रश्न-पत्र के स्टैंडर्ड को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है.
विद्यार्थियों के बीच चर्चा है कि 6 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे द्वितीय-चरण के प्रश्न-पत्र का स्टैंडर्ड प्रथम चरण के प्रश्नपत्र से अधिक होगा. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रश्न-पत्र के स्टैंडर्ड को लेकर अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस प्रवेश-परीक्षा में विद्यार्थियों का परीक्षा-परिणाम परसेंटेज के आधार पर नहीं, बल्कि परसेंटाइल के आधार पर घोषित किया जाता है.
ऐसे में अगर प्रश्न-पत्र का स्टैंडर्ड बढ़ता है, तो सभी विद्यार्थियों के लिए बढ़ेगा और घटेगा तो सभी विद्यार्थियों के लिए घटेगा. ऐसे में विद्यार्थी की परसेंटेज तो प्रभावित हो सकती है, किंतु परसेंटाइल नहीं. देव शर्मा ने बताया कि अप्रैल-अटेम्प्ट के क्वेश्चन पेपर्स का स्टैंडर्ड भी जनवरी-अटेम्प्ट के क्वेश्चन-पेपर्स के समान रहने की ही संभावना है. विद्यार्थियों के मध्य जेईई-मेन के आधार पर जेईई-एडवांस्ड हेतु पात्र घोषित किए जाने की कट-आॅफ-परसेंटाइल के बढ़ने एवं घटने को लेकर भी कई चचार्एं हैं.
साल दर साल गिर रहा है कट-ऑफ
जेईई-मेन से जेईई-एडवांस्ड हेतु पात्र घोषित किए जाने की कट-ऑफ के वर्षवार आंकड़े देखने से पता चलता है कि जनरल कैटेगरी की कटऑफ में ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है, जबकि बाकी सभी श्रेणियों की कटऑफ में लगातार कमी दर्ज हो रही है.
1. जनरल-कैटेगरी
वर्ष-2019 : 89.7548849वर्ष-2020 : 90.3765335वर्ष-2021 : 87.8992241वर्ष-2022 : 88.4121383
2. ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी
वर्ष-2019 : 74.3166557वर्ष-2020 : 72.8887969वर्ष-2021 : 68.0234447वर्ष-2022 : 67.0090297
3. ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी
वर्ष-2019 : 78.2174869वर्ष-2020 : 70.2435518वर्ष-2021 : 66.2214845वर्ष-2022 : 63.1114141
4. एससी-कैटेगरी
वर्ष-2019 : 54.0128155वर्ष-2020 : 50.1760245वर्ष-2021 : 46.8825338वर्ष-2022 : 43.0820954
5. एसटी-कैटेगरी
वर्ष-2019 : 44.3345172वर्ष-2020 : 39.0696101वर्ष-2021 : 34.6728999वर्ष-2022 : 26.7771328
यह भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: राजस्थान पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, अजमेर-दिल्ली के बीच इन स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन, जानें शेड्यूल