JEE Advanced Result & JoSAA Counselling 2022: आईआईटी मुंबई (IIT Mumbai) द्वारा आयोजित करायी गई देश की सबसे प्रतिष्ठित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से 23 आईआईटी की 16 हजार से अधिक सीटों पर कैंडिडेट्स को प्रवेश दिया जाएगा.  जेईई-एडवांस्ड परीक्षा 28 अगस्त को दो पारियों में देश के 225 परीक्षा शहरों में आयोजित की गई थी. परिणाम जारी होने के अगले दिन 12 सितम्बर से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया प्रारंभ होगी.


इतने इंस्टीट्यूट्स में मिलेगा एडमिशन -


इस साल जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी एवं 33 जीएफटीआई की 54 हजार 477 सीटों पर उम्मीदवारों को एडमिशन मिलेगा. जोसा काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. पूरी काउंसलिंग और रिपोर्टिंग ऑनलाइन होगी.
एआईआर के साथ कैटेगरी रैंक भी होगी जारी -
कैरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा के अनुसार जेईई-एडवांस्ड के जारी किए जाने वाले परिणामों में स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक के साथ-साथ कैटेगरी रैंक भी जारी की जाएगी. जेईई-एडवांस्ड इनफार्मेशन बुलेटिन के अनुसार मेरिट लिस्ट में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को विषयवार एवं औसतन दोनों कटऑफ पहले ही घोषित किए जा चुके हैं, जो इस प्रकार हैं.


इतना है कट-ऑफ -


कटऑफ सामान्य श्रेणी के लिए विषयवार 10 प्रतिशत औसतन 35 प्रतिशत तथा ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 9 प्रतिशत एवं औसतन 31.5 प्रतिशत है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 5 प्रतिशत एवं औसतन 17.5 प्रतिशत है. लेकिन पिछले वर्ष ओपन कैटेगिरी का औसतन कट ऑफ 17.50, विषयवार 5 प्रतिशत, ओबीसी एवं एडब्ल्यूएस की औसतन 15.75 व विषयवार 4.50 प्रतिशत, एससी व एसटी एवं पीएच वर्ग की औसतन 8.75 एवं विषयवार 2.50 प्रतिशत कट ऑफ रहा था.
पिछले साल इतने कैंडिडेट्स ने किया था क्वालीफाइ -
आहुजा ने बताया कि पिछले साल 41 हजार 862 विद्यार्थियों ने काउंसलिंग के लिए क्वालीफाई किया था. इसमे सामान्य श्रेणी के 17 हजार 57, ओबीसी के 9 हजार 150, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 5 हजार 144, एससी के 7 हजार 747 एवं एसटी के 2 हजार 764 विद्यार्थी शामिल थे. इस वर्ष भी पिछले सालों की तरह कटऑफ कम जाने की सम्भावना है. इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 360 अंकों की हुई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 180 -180 अंकों के थे.
बिट्स च्वाइस फिलिंग का अंतिम मौका आज -
बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बिट्स) के तीनों कैम्पस पिलानी, गोवा एवं हैदराबाद में बी-टेक कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया जारी है. विद्यार्थी अपनी 12वीं क्लास की सारी जानकारी एवं च्वाइस फिलिंग 10 सितम्बर तक कर सकते हैं. च्वाइस फिलिंग के बाद 12 सितम्बर को पहले राउण्ड का परिणाम घोषित किया जाएगा.


यह भी पढ़ें:


RPSC Exams 2022: आरपीएससी ने जारी की विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तारीख, जानें किस डेट पर होगा कौन सा एग्जाम


DU COL Admissions 2022: डीयू के सर्टिफिकेट कोर्सेस में इस तारीख तक करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, यहां जानें सभी जरूरी डिटेल्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI