RLD Contest Nikay Chunav In Rajasthan: जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोकदल अब राजस्थान में नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव लड़ेगी. राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान के प्रभारी पूर्व सांसद मलूक नागर का कहना है कि स्थानीय निकाय के चुनाव में लड़कर हम बीजेपी को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे. बल्कि हम कांग्रेस के वोटो में सेंधमारी कर खुद को मजबूत करने का काम करेंगे.

मलूक नागर ने आगे कहा, हम एनडीए का हिस्सा है और आगे भी रहेंगे. हालांकि हम अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए राजस्थान में भी बूथ स्तर तक संगठन खड़ा करेंगे. हम बीजेपी के खिलाफ नहीं जाएंगे, बल्कि चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर एनडीए को मजबूत करने का काम करेंगे. बता दें कि राजस्थान में इसी साल स्थानीय निकायों के चुनाव होने हैं.

'सचिन पायलट को किया जा रहा अपमानित'पूर्व सांसद मलूक नागर का कहना है कि कांग्रेस में आपस में काफी मतभेद हैं. राजस्थान में सचिन पायलट को लगातार अपमानित किया जा रहा है. हम उसका फायदा लेने की कोशिश करेंगे. मलूक नागर ने कुछ दिनों पहले ही राजस्थान के कांग्रेस के पूर्व विधायक जोगिंदर सिंह अवाना को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल कराया था.

इस साल होने हैं निकाय चुनावअवाना को राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कराया था. जोगिंदर सिंह अवाना को कार्यभार ग्रहण कराने के लिए मलूक नागर आज जयपुर आए हुए थे. यहां उन्होंने नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना व अन्य नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.

गौरतलब है कि एक समय में पूर्व सीएम अशोक गहलोत के समर्थक माने जाने वाले पूर्व विधायक जोगिंदर अवाना ने पिछले महीने कांग्रेस छोड़ आरएलडी का दाम थाम लिया था. वहीं अब उन्हें पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष जैसी बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है. प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने पर जोगिंदर अवाना ने कहा कि मैं पार्टी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाऊंगा.