Jalore Heavy Rainfall: राजस्थान के जालोर जिले में बीती रात से लगातार मूसलधार बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जिलेभर की अधिकांश नदियां और नाले उफान पर आ गए हैं. तेज बहाव के कारण कई स्थानों पर सड़क मार्ग भी बाधित हो गया है. इसी बीच भीनमाल क्षेत्र से एक बड़ा हादसा टलने की खबर सामने आई है, जहां एक इको कार वणधर नदी के तेज बहाव में बह गई. 

जानकारी के अनुसार घटना भीनमाल के पास वणधर-रोपसी नदी की बताई जा रही है. लगातार बारिश के कारण वणधर नदी उफान पर थी और उसमें तेज बहाव चल रहा था. इसी दौरान एक इको कार चालक नदी को पार करने का प्रयास कर रहा था, लेकिन बीच में पहुंचते ही गाड़ी पानी में फंस गई और देखते ही देखते बहाव में बहने लगी. कार के बहने की सूचना जैसे ही आसपास मौजूद ग्रामीणों को मिली, वैसे ही उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मदनलाल की सतर्कता और ग्रामीणों की मदद से कार चालक को कार से सुरक्षित बाहर निकाला गया. गनीमत यह रही कि समय रहते चालक को बचा लिया गया, अन्यथा एक बड़ा हादसा हो सकता था.

वहीं बहाव के साथ गाड़ी कुछ दूरी तक बह गई और बाद में पानी में डूब गई. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों और राहगीरों से अपील की कि भारी बारिश और उफनती नदियों के दौरान ऐसी कोशिश न करें. बहते पानी को पार नही करने और बहते पानी को पार नही करने की अपील की गई.

फिलहाल, लगातार जिले में बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई है. जिला प्रशासन ने भी अलर्ट जारी कर लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलने की सलाह दी है. गौरतलब है कि मानसून की पहली इस भारी बारिश ने जिले की नदी-नालों को उफान पर ला दिया है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.