जैसलमेर: महिलाओं ने देश के रक्षकों संग मनाया रक्षाबंधन का त्योहार, PAK बॉर्डर पर BSF जवानों को बांधी राखी
Raksha Bandhan 2025: जैसलमेर की महिलाओं और बच्चियों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों को राखी बांधकर भाई-बहन के अटूट रिश्ते का मान रखा. उन्होंने जवानों को परिवार से दूर होने का एहसास नहीं होने दिया.

रक्षा बंधन भाई बहन के अटूट रिश्ते का पर्व है. पूरा देश राखी के इस पर्व को धूमधाम से मना रहा है. दूसरी तरफ देश की सीमाओं पर तैनात हमारे जांबाज जवान अपने घर-परिवार से दूर रहकर देश की सुरक्षा में जुटे हैं, जिसके चलते उनकी कलाइयां सूनी रह जाती हैं. हालांकि, इस बार जैसलमेर की महिलाओ और बच्चियों ने ठाना है कि देश के 'हीरो' को यह कमी नहीं खलने देंगे.
बालिकाओं ने सीमा सुरक्षा बल की 122वीं वाहिनी सेक्टर साऊथ पहुंचकर बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी और उनकी बहनों की कमी को पूरा किया. साथ ही, जवानों को अहसास कराया कि वे भले ही इस दिन अपने परिवार के साथ न हों, लेकिन उनकी बहनें उनके साथ हैं.
भावुक हुए जवान और महिलाएं
इस दौरान न सिर्फ राखी बांधने आई बहनें भावुक हुई, बल्कि बीएसएफ के जवान और अधिकारी भी स्नेह और अपनापन देखकर काफी खुश नजर आए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























