राजस्थान में झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर में एक स्कूल में बड़ा हादसा हो गया. स्कूल के गेट का पोल गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई. वहीं हादसे में एक शिक्षक भी घायल हुआ है. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है.
पूरा मामला पूनम नगर के बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. पूनम नगर विधायक छोटूसिंह भाटी का पैतृक गांव है. मृत बच्चे की पहचान अरबाज खान के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 9 साल थी और प्रथम कक्षा का छात्र था.
छात्र के परिजन शव को लेकर धरने पर बैठे
सूचना के मुताबिक बच्चों के स्कूल के अंदर घुसते समय यह हादसा हुआ. हादसे के बाद छात्र के परिजन शव को लेकर विद्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से स्कूल का प्रवेश द्वार जर्जर हालत में था. फिलहाल जिला प्रशासन घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है.
झालावाड़ में हुई थी 7 बच्चों की मौत
बता दें कि इससे पहले राज्य के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में सरकारी स्कूल की छत गिरने से सात मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे राजस्थान को स्तब्ध कर दिया. इस हादसे में कई बच्चे घायल भी हुए थे.
हादसे के बाद राज्य के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया था कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस हादसे के बाद विशेष बैठक बुलाकर सभी कलेक्टर्स, मंत्रियों और विधायकों को अपने-अपने क्षेत्रों में जर्जर सरकारी भवनों की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं.
मंत्री गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि जिन भवनों की हालत खराब है, उन्हें तत्काल चिन्हित कर मरम्मत या पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने आगे कहा, “प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इस दिशा में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.