जैसलमेर के पोकरण में युवकों ने की चचेरे भाई की हत्या, आपसी रंजिश में उतारा मौत के घाट
Jaisalmer News: आरोपी युवक मृतक के चचेरे भाई हैं जो कि गाड़ियों में सवार होकर मृतक के घर पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

जैसलमेर के पोकरण में हत्या का मामला सामने आया है, जहां पर चचेरे भाइयों ने एक युवक की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या आपसी रंजिश के चलते हुई है. चचेरे भाइयों ने घर में घुसकर युवक से मारपीट की और मारपीट के दौरान युवक गंभीर घायल हुआ जिससे बाद उसकी मौत हो गई.
आरोपी युवक मृतक के चचेरे भाई हैं जो कि गाड़ियों में सवार होकर मृतक के घर पर पहुंचे और अचानक हमला कर दिया. यह घटना गुरुवार (11 सितंबर) को सुबह करीब 8 बजे कासम खां की ढाणी की बताई जा रही है.
चचेरे भाइयों ने किया हमला
घटना में बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते अनीश खान पुत्र अब्बास खान पर उसके ही चाचा शेर खान के बेटों ने हमला कर दिया. मारपीट अनीश घायल हो गया और उसके बाद उसकी मौत हो गई. घटना के बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद डॉक्टर ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.
आपसी रंजिश के चलते हत्या का शक
घटना की सूचना मिलने के बाद पोकरण डिप्टी भवानी सिंह और थाना अधिकारी क्षेत्र सिंह समेत पुलिस का जाप्ता पोकरण अस्पताल पहुंचा और घटना की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी के अनुसार उन्होंने बताया कि अनीश की अपने चचेरे भाइयों से अनबन थी और रंजिश के चलते उन्होंने अनीश की हत्या कर दी.
प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देख रही पुलिस
परिवार की ओर से दी गई शिकायत के अनुसार अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. प्रथम दृष्टया आपसी अनबन के मद्देनजर पुलिस जांच कर रही है. तो वहीं मामला को प्रेम प्रसंग से जोड़कर भी देखा जा रहा है. हालांकि अब तक हत्या के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. ऐसे में जांच के बाद ही सब कुछ साफ हो पाएगा.
घटना के बाद से आरोपी फरार
घटना के बाद परिजन व ग्रामीण पोकरण जिला अस्पताल पहुंचे जहां पर घटना के विरोध में परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस शिकायत के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार बताए जा रहे हैं.
Source: IOCL

























