Vaibhav Palhade: वैभव पल्हाडे फिल्मी दुनिया को छोड़कर जगह-जगह युवाओं को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने अब राजस्थान का रुख किया है. जयपुर पहुंचे वैभव पल्हाडे ने खास बातचीत में करियर के टिप्स दिये. लेखक के रूप में फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले वैभव पल्हाडे ने कहा कि 'एजेंसिपल' का मकसद नए स्टूडेंट्स को व्यावसायिक कौशल और उद्योग-संबंधी ज्ञान से मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में आईटी शिक्षा के लिए प्रतियोगी माहौल है. स्टार्टअप आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवकों को नया विकल्प देने की कोशिश है.


वैभव ने कहा कि सफलता के लिए जरूरी निरंतर मेहनत करना है. हर समय नई चीजों पर फोकस करने से सफलता की गारंटी बढ़ जाती है. भारतीय युवा आईटी क्षेत्र में शानदार काम कर रहे हैं. कौशल विकास में भारतीय युवा प्रेरणा की भूमिका निभा रहे हैं. शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और सिनेमा में भी भारतीय युवा किसी से भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि आईटी क्षेत्र में करियर बनाने वाले युवकों को टिप्स कारगर साबित होगी. वैभव पल्हाडे ने खुद का उदाहरण देते हुए कहा, 'केवल अपने सपनों को ही पूरा ही नहीं किया बल्कि दूसरों के लिए भी नया मार्ग प्रदान किया है.' 


वैभव पल्हाडे से जानें आईटी क्षेत्र में करियर बनाने के टिप्स


वैभव पल्हाडे ने कहा, 'हॉलीवुड में संगीत निर्देशकों के साथ खूब काम किया है. अब फिल्मी दुनिया को छोड़कर स्टार्टअप की तरफ कदम बढ़ा दिया है.' उन्होंने बताया कि फिल्मी करियर की शुरुआत लेखक के रूप में की थी. बाद में उन्होंने निर्देशक बनकर काम किया. वैभव पल्हाडे ने कहा कि अब छात्रों को प्रौद्योगिकी की दुनिया में सफलता के लिए मार्गदर्शक बनकर काम कर रहा हूं. 


खुशखबरी! उदयपुर में बिना चीड़-फाड़ ब्रेन ट्यूमर का इलाज शुरू, 20 लाख में होने वाला ट्रीटमेंट अब होगा फ्री