राजधानी जयपुर के सुभाष चौक इलाके में सोमवार (10 नवंबर) को हादसा हो गया, जहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से दो मजदूर मलबे में दब गए. सिविल डिफेंस, नगर निगम, पुलिस और प्रशासन समेत कई विभागों की टीम मौके पर पहुंच गई हैं. इस हादसे में मकान मालिक की मौत हो गई है.
मौके से मलबा हटाने और दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने का काम किया जा रहा है. दोनों मजदूर यहां काम कर रहे थे. कुछ अन्य मजदूरों के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है. रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है. स्थानीय लोग भी मलवा हटाने और रेस्क्यू के काम में मदद कर रहे हैं.
मकान मालिक की मौत
निर्माणाधीन बिल्डिंग की छत गिरने से मलबे में दबे मकान मालिक अताउल्ला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं घायल दो मजदूरों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. हादसे के वक्त बाकी मजदूर बाहर खाना खाने के लिए गए हुए थे. वहीं नियमों की अनदेखी करते हुए सेटबैक छोड़े बिना ये बिल्डिंग बनाई जा रही थी. हादसे के बाद नगर निगम ने चुप्पी साध ली है.