Jaipur News: सीमा शुल्क विभाग के एक दल ने रविवार रात को जयपुर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर तस्कर से सोना बरामद किया है. टीम ने दुबई से लौटे तस्कर के पास से 512.700 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है.

इतनी आंकी गई कीमतसीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, 99.50 प्रतिशत शुद्धता वाले इस सोने की कीमत बाजार में 25 लाख 37 हजार 865 रूपये आंकी गई है. सीमा शुल्क विभाग के सहायक उपायुक्त बी. बी. अटल ने बताया कि दुबई से जयपुर पहुंचे इस यात्री ने तस्करी का सोना पेस्ट के रूप में बने सोने के दो कैप्सूल अपने प्राइवेट पार्ट (रेक्टम) में छुपाया हुआ था.

तस्कर से पूछताछ जारीसीमा शुल्क विभाग के सहायक उपायुक्त बी. बी. अटल ने बताया कि तस्कर से पूछताछ जारी है. उनके मुताबिक अभी तस्कर से और भी कई खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि जयपुर इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर आए दिन तस्करी का सोना और अन्य सामान पकड़े जाते हैं.

ये भी पढ़ें

Delhi Crime News: मध्य प्रदेश से हथियार मंगा दिल्ली- NCR में सप्लाई करता था तस्कर, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

Gold Price: सोना-चांदी हो गया सस्ता, फटाफट कर लें खरीदारी, जानें कितनी गिर गईं आज कीमतें