पिंक सिटी जयपुर में दो बच्चों के शव संदिग्ध हालत में पड़ोस में खड़ी कार में मिले हैं. आठ और पांच साल के दोनों बच्चे सगे भाई हैं. दोनों बच्चे बुधवार शाम करीब चार बजे घर के बाहर खेलते हुए लापता हो गए थे. काफी तलाश के बावजूद इनका कोई पता नहीं चल पा रहा था. रात करीब 12 बजे किसी ने इन्हें घर के नजदीक खड़ी एक कार में देखा. इसके बाद इन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Continues below advertisement

कार में संदिग्ध हालत में मिले एक बच्चे के नाक और कान में हल्का खून लगा हुआ है. इस आधार पर परिवार के लोग हत्या की आशंका जता रहे हैं. हालांकि उन्होंने किसी पर शक नहीं जताया है. दूसरी तरफ डॉक्टर्स और पुलिस का मानना है कि कार में अंदर बंद हो जाने के बाद दम घुटने से उनकी मौत हो सकती है. आशंका है कि बच्चे किसी तरह कार में दाखिल हुए और उसके बाद अंदर से गेट नहीं खोल सके. अंदर दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई.

परिजनों का हंगामा

फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मार्च्युरी भेज दिया है. परिवार वालों और रिश्तेदारों के साथ ही पड़ोसियों ने भी हत्या की आशंका जताते हुए रात को हंगामा भी किया. इस पर स्थानीय विधायक रफीक खान और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे.

Continues below advertisement

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह साफ हो सकेगी. इसके साथ ही आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है. सीसीटीवी के जरिए बच्चों की मूवमेंट पता करने की कोशिश की जा रही है. 

किसकी थी कार?

यह घटना जयपुर शहर के गलता गेट के पास नगतलाई इलाके की है. मूल रूप से दौसा जिले के रहने वाले शहजाद पिछले कुछ दिनों से इसी इलाके में रह रहे थे. उनका 8 साल का बेटा अनस और 5 साल का बेटा शहजाद शाम को घर के बाहर खेलते हुए लापता हुए थे. जिस कार से बच्चों के शव बरामद हुए हैं, वह कॉलोनी में ही रहने वाले एक शख्स की है. पुलिस ने शक के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की है.