Jaipur Tailor Murder Case: जयपुर में शुक्रवार को बुजुर्ग दर्जी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या का आरोप नाबालिग पर लगा है. नाबालिग ने दर्जी की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि नाबालिग कपड़े समय पर नहीं मिलने से नाराज हो गया था. पुलिस नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मृतक की पहचान 60 वर्षीय सूरजमल प्रजापत के तौर पर हुई है.
घटना चौमू कस्बे में अस्पताल के पास की है. पुलिस ने बताया कि सूरजमल प्रजापत दर्जी की दुकान चलाते थे. आज नाबालिग दुकान पर दर्जी से सिले हुए कपड़े लेने आया था. दर्जी ने कहा कि अभी कपड़े तैयार नहीं हुए हैं. बाद में आकर कपड़े ले जाना. दर्जी की बात सुनकर नाबालिग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
समय पर सिले हुए कपड़े नहीं मिले
उसने कथित तौर पर दर्जी की लाठी से पिटाई कर दी. बुजुर्ग दर्जी लाठी के हमलों को सहन नहीं कर सका. घटना में दर्जी की मौत हो गई. चौमू थानाधिकारी प्रदीप शर्मा ने वारदात की पुष्टी की है. उन्होंने बताया, 'आरोपी ने दर्जी की दुकान पर सिलाई के लिए कपड़े दिए थे. सिले हुए कपड़े समय पर नहीं मिलने से नाबालिग गुस्से में आ गया. गुस्से में उसने बुजुर्ग दर्जी पर लाठी से हमला कर दिया.' दर्जी की मौत की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
नाबालिग ने दर्जी की कर दी हत्या
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर हमले में इस्तेमाल की गई लाठी को बरामद कर लिया. बुजुर्ग दर्जी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव परिजनों को पुलिस ने सौंप दिया. पुलिस आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है. फिलहाल मामूली सी बात पर हत्या ने सनसनी मचा दी है.
ये भी पढ़ें-