राजस्थान की राजधानी जयपुर में मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई. 15 दिनों में यह दूसरी घटना है, जब जर्जर मकान भरभरा कर गिर गया. गुरुवार (18 सितंबर) को हुई घटना में सास और बहू मलबे के नीचे दब गई, जिसमें सास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बहू घायल है. ये घटना सुभाष चौक थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक जो जर्जर मकान गिरा है, उसके मालिक को नगर निगम की ओर से खाली करने का नोटिस दिया गया था.

झिलाई हाउस में सुबह 7:00 बजे की यह घटना है, जब अचानक मकान गिर गया और दो महिला मलबे में दब गई. बताया जा रहा है कि गुरुवार को सुभाष चौक थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के वक्त सास और बहू दोनों घर के अंदर थी और दो बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे.

सास की मौत, बहू अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को मलबे से बाहर निकाला. जब तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तब तक हादसे में धन्नाबाई नाम की महिला की मौत हो चुकी थी और उसकी बहू सुनीता घायल थी. जख्मी बहू का अस्पताल में इलाज जारी है.

कुछ दिन पहले भी मकान गिरने से 2 की हुई थी मौत

राजधानी जयपुर में कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना हुई थी. इस दौरान मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि करीब 19 लोग घायल हुए थे. ऐसे में शहर में हाल फिलहाल में मकान गिरने यह दूसरी घटना है. इन दोनों घटनाओं में कुल तीन मौतें हुई हैं. 

क्या नोटिस मिलने के बाद भी घर नहीं हुआ था खाली?

हालांकि नगर निगम प्रशासन की ओर से जर्जर भवनों को नोटिस जारी किया गया है. गुरुवार (18 सितंबर) को सुबह हुई घटना वाले भवन को भी नोटिस देने की बात सामने आई है लेकिन मकान मालिक का कहना है कि उसे नोटिस प्राप्त नहीं हुआ.

नगर निगम प्रशासन ने जर्जर भवनों को भेजा था नोटिस

नगर निगम प्रशासन की ओर से 48 मकान और हवेलियों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस दिया गया था. मानसून सीजन के दौरान सभी जर्जर भवनों को नोटिस भेजे गए थे. इनमें किशनपोल क्षेत्र के 8 बिल्डिंग थी, जिन्हें सील किया गया था. शहर में 15 दिन के भीतर यह दूसरा हादसा है.