Rajasthan BJP News: जयपुर में गुरुवार को अल्पसंख्यक मोर्चे की मीटिंग के दौरान हंगामा हो गया. मीटिंग के दौरान बीजेपी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कार्यकर्ताओं में मदन राठौड़ के स्वागत करने को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और एक दूसरे को पीटने लगे.

इस बीच वहां मौजूद अन्य नेता सामने आये और बीच-बचाव कर एक दूसरे को अलग किया और समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ भी मंच पर मौजूद थे.

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी बैठक में जमकर लात घूंसे चले. नव-निर्वाचित बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा पदाधिकारियों की ओर से अभिनन्दन करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान मंच पर चढ़ने को लेकर दो कार्यकर्ताओं में जमकर हाथपाई हुई.  

मंच पर चढ़ने को लेकर भिड़ गए बीजेपी कार्यकर्ता 

दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हमीद खान मेवाती की अध्यक्षता में गुरुवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिलाध्यक्ष एवं जिला महामंत्रियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी के नव-निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ मौजूद थे.

बीजेपी कार्यकर्ता फरीदुद्दीन जैकी मंच पर चढ़ने की कोशिश की तो अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री जावेद कुरैशी ने उसे रोक दिया जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई. बाद में प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दोनों नेताओं को समझाया और मामला शांत किया.

महामंत्री जावेद कुरैशी को पद से हटाया गया

अल्पसंख्यक मोर्चा की मीटिंग में आज हुए हंगामे और अनुशासनहीनता को देखते हुए फौरन कार्रवाई की गई है. बीजेपी की ओर से अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री जावेद कुरैशी को महामंत्री के पद से हटा दिया गया है.

ये भी पढ़ें- REET 2025: सेंटर के बाहर निकलवाए गए मंगलसूत्र, बिछुआ, चूड़ी... भरतपुर में REET परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम