Jaipur BJP Protest : वीरांगनाओं के सम्मान और उनकी मांगों के समर्थन में शनिवार को सांसद किरोड़ी लाल मीणा (Kirori Lal Meena) व सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के खिलाफ जयपुर (Jaipur) में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन में बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया.
बीजेपी अध्यक्ष पर जताई नाराजगीप्रदर्शन के दौरान सांसद किरोड़ी लाल मीणा के कुछ समर्थकों ने बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां के खिलाफ नारे भी लागए. शनिवार को पूरे प्रदेश में बीजेपी ने आंदोलन किया. जयपुर में सांसद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ अपनी नाराजगी भी दिखाई. सूत्रों का कहना है इनमें से कुछ ने वहां वाहनों पर भी हमला किया.
प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी के बाद किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में नारे लगने लगे. जानकारी हो कि पिछले कई आंदोलनों में बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने सतीश पूनियां का साथ न मिलने का आरोप लगाया है.
अध्यक्ष के खिलाफ खुलकर नारेबाजीजयपुर में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां के नेतृत्व में प्रदर्शन में शनिवार को खुलकर किरोड़ी लाल मीणा के समर्थकों ने नारेबाजी की, जबकि यह प्रदर्शन किरोड़ी लाल मीणा के समर्थन में किया गया. प्रदर्शन के दौरान डॉ. सतीश पूनियां सहित काफी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिन्हें विद्याधर नगर थाने ले जाया गया था.
डाॅ. सतीश पूनियां के पैर में चोट भी आई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में राजस्थान में अघोषित आपातकाल जैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि वीरांगानाओं, सांसद किरोडी लाल मीणा और सांसद रंजीता कोली के साथ पुलिस द्वारा किए गए र्दुव्यवहार की बीजेपी कड़ी निंदा करती है.
वीरंगनाओं के अपमान पर उतर आई सरकार - सतीश पूनियांसतीश पूनियां ने कहा कि गहलोत सरकार वीरांगनाओं और सांसदों के अपमान पर उतर आयी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इशारे पर इस तरह का दमनचक्र पहली बार देखा है. वीरांगानाओं, किरोडी लाल मीणा और रंजीता कोली के साथ किये गए दुर्व्यवहार के अपमान का बदला पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता लेगा.
अब फिर होगा जिलों में प्रदर्शनइस दौरान डा. सतीश पूनियां ने कहा कि संपूर्ण किसान कर्जमाफी, बिगडी कानून व्यवस्था, पेपर लीक, महिला सुरक्षा और वीरांगनाओं के मुददे सहित जनहित के मुददों को लेकर बीजेपी 15 मार्च से जिला कलेक्ट्रेटों का घेराव कर आंदोलन करेगी. उन्होंने बताया कि यह आंदोलन 15 मार्च से शुरू होकर आने वाले दिनों तक चलता रहेगा, जो प्रदेशभर में सभी 33 जिला मुख्यालयों पर होंगे.
इस दौरान उपनेता प्रतिपक्ष राजेंन्द्र राठौड़, सांसद घनश्याम तिवाड़ी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी ओमप्रकाश माथुर, प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा, विधायक अनिता भदेल, निर्मल कुमावत, अशोक लाहोटी, संजय शर्मा, मदन दिलावर, कन्हैयालाल चौधरी सभी इसमें मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: Pulwama Widows Protest: वीरांगनाओं के मामले में कोटा हाइवे जाम करने का प्रयास, हिरासत में लिए गए कई BJP नेता