IPL 2022: आईपीएल क्रिकेट लीग 2022 (IPL Cricket League 2022) के लिए खिलाड़ी की बोली लगी चुकी हैं इस बोली में जोधपुर (Jodhpur) के शुभम गढ़वाल (Shubham Garhwal) को राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट टीम (Rajasthan Royals Cricket Team) ने बेस प्राइज खरीदा कर दांव लगाया हैं. शुभम गढ़वाल के परिजन और उनके कोच प्रदूत सिंह व शाहरुख खान खुशीयां मना रहे हैं.

शुभम ने गांव की मिट्टी में लकड़ी के बल्ले से क्रिकेट खेलने की शुरुआत की थी

गौरतलब है कि शुभम गढ़वाल जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र का रहने वाला है. शुभम की गांव की मिट्टी में लकड़ी के बल्ले से क्रिकेट खेलने से शुरुआत हुई थी और अब वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलेंगे. हालांकि उनके पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ लिख इंजीनियर बने. वही शुभम के कोच चाहते थे कि वह क्रिकेट का अच्छा खिलाड़ी बने

शुभम रणजी में भी राजस्थान के लिए खेल चुके हैं

जोधपुर का रहने वाला शुभम गढ़वाल राजस्थान रॉयल्स की टीम मे अब आपको खेलते हुए दिखेगा. 26 साल के शुभम गढ़वाल रवि विश्नोई के साथ के ही खिलाड़ी है . ऑलराउंडर क्लब क्रिकेट बैट्समैन शुभम साउथ अफ्रीका क्लब में क्रिकेट खेल चुके हैं. वह रणजी में भी राजस्थान के लिए खेल चुके हैं.

Rajasthan में महिला ने 2 बच्चों को फांसी पर लटकाया, फिर खुद उठाया ये खौफनाक कदम

शुभम बहुत लंबे सिक्सर लगाने में माहिर है- कोच

शुभम गढ़वाल के कोच प्रदूत सिंह व शाहरुख खान ने बताया कि शुभम दिल से क्रिकेट खेलता है और बहुत लंबे सिक्सर लगाने में माहिर हैं,  शुरुआती दौर में कई बार समस्या भी आई शुभम गढ़वाल अटैकिंग मोड में खेलते थे जिससे जल्दी आउट होने का डर बना रहता था. लेकिन धीरे-धीरे अच्छी मेहनत और खुद पर कंट्रोल करने के बाद शुभम गढ़वाल अब एक अच्छे खिलाड़ी बन चुके हैं. दोनों कोचों का कहना है कि शुभम को आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेलने का मौका मिला है ये बहुत ही खुशी की बात है

शुभम के पिता चाहते थे कि वह इंजीनियर बने

शुभम के पिता चाहते थे कि बेटा पढ़ लिखकर इंजीनियर बने इसलिए शुभम को दिल्ली भेजा गया था. लेकिन शुभम के कोच ने शुभम को कई बार फोन किए और इस बात के लिए मना लिया कि वह अच्छा खिलाड़ी बन सकता है और आने वाले समय में भारतीय टीम के लिए भी खेल सकता है . इस के बाद शुभम ने पढ़ाई छोड़कर अपने कोच प्रदूत सिंह व शाहरुख के साथ दिन-रात कड़ी मेहनत की. उसी का नतीजा है कि शुभम अब आईपीएल क्रिकेट लीग खेलने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें

Rajasthan Politics: यूपी, उत्तराखंड और गोवा में मतदान के बीच राजस्थान के नेताओं ने कही बड़ी बात...आगे आप खुद पढ़ें