कजाकिस्तान में MBBS कर रहे जयपुर के शाहपुरा के रहने वाले राहुल घोसलिया को सोमवार शाम कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया. 8 अक्टूबर को कजाकिस्तान में लाइब्रेरी में पढ़ने के दौरान ब्रेन स्ट्रोक के चलते राहुल अस्पताल में भर्ती थे, जहां परिजनों की मांग थी कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लिए भारत लाया जाए. ऐसे में जन सहयोग और सामाजिक संगठनों की मदद से उन्हें एअरलिफ्ट कर जयपुर लाया गया है. फिलहाल एसएमएस अस्पताल में उनका इलाज जारी है.

Continues below advertisement

कजाकिस्तान से एयरलिफ्ट कर राहुल घोसलिया को जयपुर लाया गया है. जयपुर एयरपोर्ट पर सीएमएचओ डॉ. रवि शेखावत, शाहपुरा से भाजपा नेता उपेंद्र यादव सहित जिला प्रशासन की टीम मौजूद रही एसएमएस हॉस्पिटल से विशेष क्रिटिकल एंबुलेंस और डॉक्टरों की टीम भी एयरपोर्ट भेजी गई थी जो कि राहुल को एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंची फिलहाल डॉक्टर की विशेष टीम की निगरानी में रखे गए हैं.

2021 से कजाकिस्तान में कर रहा था एमबीबीएस

जयपुर के नयाबास गांव का रहने वाला राहुल वर्ष 2021 से कजाकिस्तान में एमबीबीएस कर रहा था. इसी महीने 8 अक्टूबर को राहुल को ब्रेन हेमरेज हो गया. तब से वह वहां के अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर था. उसके बाद परिजनों ने राहुल को भारत लाने की मांग उठाई. 

Continues below advertisement

बेहतर उपचार के लिए सरकार से मांगा था सहयोग

जहां उसे बेहतर इलाज मिल सके सोशल मीडिया के माध्यम से भारत सरकार और राज्य सरकार से सहयोग मांगा गया. सामाजिक संगठनो और जन सहयोग के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी मांग उठाई गई जिसके बाद विदेश मंत्रालय की मध्यस्थता के बाद राहुल को भारत लाया गया है.

राजस्थान के लाखों सरकारी कर्मचारियों को झटका! OPS पर बड़ा फैसला लेने की तैयारी में सरकार

भर्ती होने के 30 घंटे बाद आया था होश

राहुल 8 अक्टूबर को लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था. इसी दौरान उसे उल्टियां हुई और चक्कर आने लगे इसके बाद राहुल अपने हॉस्टल वापस आ गया. जहां पर कुछ दवाइयां ली लेकिन उसके बावजूद भी तबीयत भी सुधार नहीं हुआ. इसके बाद राहुल के दोस्तों ने उसे मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कर दिया. परिवार ने बताया कि राहुल अस्पताल में भर्ती होने के 30 घंटे बाद तक होश में था उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई.