​Indian Army Agniveer Bharti: कोटा सेना भर्ती कार्यालय से 326 सफल अग्निवीर भर्ती उम्मीदवार ट्रेनिंग के लिए रवाना हो गए. सेना भर्ती निदेशक कर्नल इंदरजीत सिंह ने बताया कि भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलावों की घोषणा की है. भारतीय सेना की आगामी भर्ती तीन चरणों में होगी और अधिकतम 50 अंक बोनस रहेंगे. प्रथम चरण में सभी उम्मीदवारों को सामान्य प्रवेश परीक्षा देनी होगी. दूसरे चरण में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को संबंधित एआरओएस की तरफ से तय किए गए स्थानों पर भर्ती रैली के लिए बुलाया जाएगा.


रैली में शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण और शारीरिक मापन परीक्षण देंगे. अंतिम चरण में चयनित उम्मीदवारों को रैली स्थल पर मेडिकल टेस्ट देना होगा. एनसीसी से सी सर्टिफिकेट धारकों को भर्ती परीक्षा में किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. 20 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे. 10वीं के बाद एक वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 20 अंक, दो वर्ष के आईटीआई कोर्स पर 30 बोनस अंक और 12वीं के बाद एक वर्ष के डिप्लोमा पर 30, दो वर्ष के डिप्लोमा पर 40 और तीन वर्ष के डिप्लोमा पर 50 अंक बोनस के रूप में मिलेंगे.


ऑनलाइन पंजीकरण जेआईए वेबसाइट पर 15 मार्च तक खुला है
सेना भर्ती निदेशक ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण जेआईए वेबसाइट पर 15 मार्च तक खुला है. पंजीकरण की प्रक्रिया पहले की तरह है. उम्मीदवार आधार कार्ड या 10वीं के प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर पंजीकरण कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि इंडियन आर्मी की वेबसाइट को अधिक पारदर्शिता के लिए डिजिलॉकर से जोड़ा गया है. ऑनलाइन सीईई पूरे भारत में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही है. शुल्क 500 रुपए प्रति उम्मीदवार है.


पंजीकरण प्रक्रिया के आखिर में उम्मीदवारों को भुगतान पोर्टल पर निर्देशित किया जाएगा. मास्टर कार्ड, वीजा या रुपे कार्ड सहित सभी प्रमुख बैंकों के इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, भीम, क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है. उम्मीदवारों को 250 रुपए का भुगतान संबंधित बैंक शुल्क के साथ करना होगा. एक उम्मीदवार का पंजीकरण भुगतान सफल होने के बाद माना जाएगा. रोल नंबर का इस्तेमाल भविष्य के सभी चरणों में किया जाएगा.


कर्नल ने बताया कि पूरी प्रक्रिया की जानकारी एक डेमो वीडियो के माध्यम से ज्वाइन इंडियन वेबसाइट और यूट्यूब पर उपलब्ध है. ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में शामिल होने के लिए एडिमट कार्ड परीक्षा शुरू होने से 10-14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. सूचना उम्मीदवारों के मोबाइल पर एसएमएस से और ईमेल आईडी पर भी भेजी जाएगी.


एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र का सटीक पता होगा. दो ऑनलाइन सीईई कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा के पाठ्यक्रम और पैटर्न में कोई बदलाव नहीं है. उम्मीदवारों की सहायता के लिए ऑननलाइन सीईई अभ्यास परीक्षण विकसित किए गए हैं और ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एक लिंक होस्ट किया गया है. उम्मीदवार घरों से परीक्षा में मौजूद होने का अभ्यास कर सकते हैं.


भर्ती प्रक्रिया की जानकारी जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर है
भर्ती रैली ऑनलाइन सीईई में प्रदर्शन के आधार पर, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को भर्ती रैली के लिए नामांकित स्थानों पर बुलाया जाएगा. अंतिम योग्यता ऑनलाइन सीईई परिणाम और शारीरिक परीक्षण के अंकों पर होगी. भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर मौजूद है. 


11 दिन बीते, लेकिन राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई बीजेपी; रणनीति या वसुंधरा ने बढ़ाई टेंशन?