IIT-NIT JOSA Counselling 2024: देश के आईआईटी एनआईटी, ट्रिपलआईटी समेत 121 संस्थानों की 59 हजार 917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है. स्टूडेंट्स जिनको जोसा काउंसलिंग के पहले राउंड में सीट का आवंटन हुआ है उन्हें आज 24 जून को शाम 5 बजे तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी नहीं तो स्टूडेंट्स की आवंटित सीट कैंसिल हो जाएगी.

Continues below advertisement

सीट वेरिफिकेशन कन्फर्मेशन न मिलने पर स्टूडेंट्स करे इंतजारकॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जोसा काउन्सलिंग में ऑनलाइन रिपोर्टिंग के दौरान अपनी आवंटित सीट के लिए तीनों स्टेप पूरे करने के बाद उन्हें जोसा द्वारा डोक्युमेंट्स वेरिफाई कर सीट कन्फर्मेशन लेना अनिवार्य है. बहुत से स्टूडेंट्स ऐसे है जिन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सम्पूर्ण प्रक्रिया 48 घंटे पूर्व पूर्ण कर ली. परन्तु अभी तक उनके सारे डाक्यूमेंट्स वेरिफाई नहीं हुए है और ना ही उनकी आवंटित सीट का कन्फर्मेशन आया है ऐसे में ये स्टूडेंट्स परेशानी में है.

इन सभी स्टूडेंट्स को चाहिए यदि उनका प्रोविसिनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड हो गया है तो उन्हें कुछ परेशान नहीं होना है. इस वर्ष वेरिफिकेशन स्टेटस पूरा होकर सीट कन्फर्म होने में एक-दो दिन का समय लग रहा है. ऐसे में स्टूडेंट्स को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें जोसा वेबसाइट पर अपने कैंडिडेट पोर्टल में डोक्युमेंट्स वेरिफाई होकर सीट कन्फर्मेशन का इंतजार करना चाहिए.

Continues below advertisement

ऑनलाइन क़्वेरी का रेस्पॉन्स 26 जून तक न देने पर सीट कैंसिलएक्सपर्ट आहूजा के अनुसार ऐसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन के पश्चात ऑनलाइन रिपोर्टिंग में अपलोड किए गए डाक्यूमेंट्स में कमी पाए जाने पर जोसा द्वारा क़्वेरी आई है, उन्हें 26 जून शाम 5 बजे तक उस क़्वेरी का रिस्पांस कर अपने मांगे गए सही डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा होगा अन्यथा उनकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी और वे जोसा काउंसलिंग से बहार हो जाएंगे.

काउंसलिंग ऑप्शन बदलने का मौकाएक्सपर्ट आहूजा के अनुसार जिन स्टूडेंट्स को प्रथम राउंड में सीट का आवंटन हुआ था और उन्होंने ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर फ्लॉट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को चुन लिया है. उन्हें पहले राउंड की ऑनलाइन रिपोर्टिंग में दोबारा अपने द्वारा प्रथम काउंसलिंग विकल्प को बदलने का अवसर दे दिया गया है. स्टूडेंट्स फ्लॉट, स्लाइड व फ्रीज ऑप्शन को बदलकर आगे की काउंसलिंग में जाना चाहते हैं, उन्हें वेबसाइट पर लॉगिन कर दिए गए काउंसलिंग विकल्प पर जाकर अपने काउन्सलिंग ऑप्शन को स्विचओवर कर सकते हैं. स्टूडेंट्स फ्लॉट ऑप्शन को स्लाइड व फ्रीज में एवं स्लाइड ऑप्शन को फ्लॉट व फ्रीज में एवं फ्रीज को फ्लोट या स्लाइड में बदलकर आगे की काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं.      

ओरिजनल मार्कशीट न होने पर नहीं हो रहा वेरिफिकेशनएक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि इसके अलावा स्टूडेंट्स लगातार 12वीं बोर्ड की ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की समस्या से जूझ रहे हैं. इन स्टूडेंट्स की डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के समय ओरिजनल मार्कशीट मांगी जा रही है. कुछ बोर्ड्स द्वारा ओरिजनल मार्कशीट जारी नहीं होने की स्थिति में इंटरनेट की मार्कशीट मान्य नहीं हो रही है और प्रवेश अटका दिया गया है. इस विसंगति में राजस्थान सहित देश के कई बड़े बोर्ड शामिल हैं. ऐसे में जोसा अथॉरिटी को चाहिए कि वो ऐसे स्टूडेंट्स की बोर्ड एलिजिबिलिटी की सवयं समीक्षा कर उनकी आवंटित सीट कन्फर्म करे.

यह भी पढ़ें: तैयार कर लें छाता और रेनकोट, उदयपुर में तेज बारिश का दौर शुरू, सुबह धुंध की आगोश में अरावली