Udaipur News: कोरोना संक्रमण अभी पीक पर चल रहा है और रोज प्रदेश में 9-10 हजार संक्रमित आ रहे हैं लेकिन चिकित्सा विभाग ने सूचना एंव जन संपर्क विभाग में जरिये सूचना पहुंचाई है. कहा गया है कि अभी वायरल चल रहा है जिसमें हर घर में सर्दी, खांसी जुकाम, कफ एंव गले में खराश के साथ हाथ पांव दर्द एंव हल्का बुखार आम बात हैं. ऐसे में प्राथमिक रूप से 2-3 दिन तक इन दवाइयों को लक्षण के अनुसार ले सकते हैं. फिर भी फर्क नहीं पड़े तो डॉक्टर से सलाह लें.
इन दवाइयों का कर सकते हैं सेवन1.Tab Anticold दिन में दो बार लेवे 5 दिन तक.
तेज बुखार होने पर Paracetamol 500mg गोली लेवे
2 .Tab Azithromycin 500mg भूखे पेट रोज एक 3 से 5 दिन तक.
3 .Tab Vitamin C 500mg चूसने की रोज 3 से 4 बार चूसे
यह पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट एन्टी वायरल है. अर्थात वायरल फ्लू से रोकथाम करती थी.
4 गरारे करे :-Gurgle with warm salty water एंड with betadine gurgle.
5 गर्म पानी पिये :- Drink warm water एंव निम्बू का पानी पिये.
6 निम्बू काट कर उसमें नमक डाल कर चूस ले. जो गले में खरास दूर करता है एव फ्लू से निजात.
7- 4 या 5 काली मिर्च जिसमे पेपरिन होता है को मुह में लेकर चबाते रहे एंव रस को उतारे जिससे गले में सूथिंग इफ़ेक्ट से सर्दी और खरास में जल्द आराम मिलता है.
8- अदरक, काली मिर्च, काली चाय एवं लोंग का काढ़ा बनाकर पिये और गरारे करें. बहुत ही जल्द आराम मिलता हैं।
9 भाप का इनहेल करें एंव गुनगुना पानी पिये.
यह भी पढ़ें: