भरतपुर: राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना इलाके में पींगोरा रेलवे स्टेशन के पास गांव नगला बीजा में शनिवार को अचानक आसमान में एक आग का गोला आया.पलभर में विस्फोट के साथ गांव के पास ही गिर गया.विमान के गिरने से गांव में एकबार अफरा -तफरी मच गई. जहां विमान गिरा उस जगह एकदम धुआं का गुबार सा उठा गांव वाले घबरा कर इधर-उधर भागने लगे.


कुछ देर बाद लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर देखा तो किसी के समझ में नहीं आया की आखिर हुआ क्या है.वायुसेना के जवानों ने शनिवार को ही विमान के मलबे की तलाश शुरू कर दी थी. मलबे की तलाश का काम रविवार को फिर शुरू हुआ.
 
एक महिला के पैर पर गिरा एक टुकड़ा 


गांव के लोगों का कहना है कि एक आग का गोला आसमान में आते हुए देखा था. इसके बाद एक विस्फोट के साथ गांव के पास ही गिर गया.विस्फोट इतना जबरदस्त था की विमान के टुकड़े लगभग 500 मीटर एरिया में खेतों में बिखर गए.इस गांव की एक राजवती नाम की महिला गांव के पास ही गोबर डालने गई थी. अचानक विमान आकर गिरा तेज धमाके को सुनकर महिला घबरा गई थी और जैसे घर की तरफ जाने लगी एक विमान का टुकड़ा उसके पैर पर आकर लगा. इससे उसके पैर में चोट लगी है. 


विमान क्रैश के घटनास्थल को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है. ड्रोन कैमरे से सर्च किया जा रहा है .देर रात तक सर्च करने के बाद रविवार सुबह से फिर एयरफोर्स के और सेना के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दूर-दूर तक बिखरे विमान के टुकड़ों को इकठ्ठा किया जा रहा है. 


टल गया एक बड़ा हादसा 


कहते हैं कि मरने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है, ऐसा ही नजारा कल एयरफोर्स के सुखोई विमान के क्रेश होने पर देखने को मिला. विमान अगर 50 फुट अंदर आबादी की तरफ गिरता तो तबाही का मंजर बहुत खतरनाक होता. लेकिन खली जगह पर क्रैश हुए विमान के गिरने से जनहानि होने से बच गई. 


सीओ सर्किल अजय शर्मा ने बताया कि सेना के जवान एयरक्राफ्ट के अवशेष थे उनको इकठ्ठा कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विमान के ब्लैक बॉक्स की तलाश की जा रही है. खराब मौसम की वजह से तलाशी अभियान में दिक्कत आ रही है.उन्होंने बताया कि एयरफोर्स के किसी सीनियर अधिकारी के आने का प्रोग्राम था लेकिन मौसम खराब होने के कारण अभी तक तो शायद उनका प्रोग्राम निरस्त है. सर्च में मिले विमान के जो पार्ट्स के एक-एक टुकड़े को इकठ्ठा किया जा रहा है. 


गांव वालों ने क्या देखा


गांव के लोगों ने बताया कि आसमान में एक आग का गोला तेजी से आता दिखाई दिया. वो कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह जमीन पर गिरता दिखाई दिया और तेज धमाके के साथ जमीन पर गिर पड़ा. इससे धुएं का गुबार सा उठा था. इसमें कुछ नजर नहीं आया. इससे वहां अफरा-तफरा मच गई लेकिन जहां विमान गिरा उस तरफ लोग दौड़े चले आए.देखा तो वहां आग लगी हुई थी ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन और पुलिस को दी. इस पर प्रशासन के लोगों ने वहां पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया.  


ये भी पढ़ें


Breaking News: दुर्घटनाग्रस्त लड़ाकू विमान मिराज-2000 का ब्लैक बॉक्स मिला, जारी है विमान के टुकड़ों की तलाश