जोधपुर: राजस्थान के दूसरे बड़े जिले जोधपुर (Jodhpur) में जी-20 सम्मेलन (G20 Summit) की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.इसी के तहत पुलिस और प्रशासन किसी भी हादसे या अप्रिय घटना के दौरान राहत कार्य का अभ्यास कर रहे थे.घटना के बाद कोई अतिरिक्त हादसा ना हो.इसके लिए तैयारियों में जुट गया है.जिसको लेकर काल्पनिक हादसे में बचाव कार्य यानि मॉकड्रिल का आयोजन किया जाता है.इसी सिलसिले में जी-20 के सम्मेलन को लेकर आज तैयारियों के दौरान एक निजी होटल में आग लगने के हादसे का मॉकड्रिल किया गया.इस दौरान मामूली लापरवाही के चलते एक हादसा हो गया.इस हादसे में एक होटलकर्मी घायल हो गया.

कैसे और कहां हुआ हादसा

पुलिस और प्रशासन की ओर से होटल में आग लगने के बाद ठहरे हुए लोगों को बाहर निकालने का मॉक ड्रिल किया जा रहा था.इस दौरान सिविल डिफेंस के कर्मचारियों ने हाथों में जाल पकड़कर उसे ताना हुआ था.होटल के एक कर्मचारी को इस दौरान कमरे की खिड़की से जाल पर कूदना था.जैसे ही होटल कर्मी ने होटल के कमरे की खिड़की से छलांग लगाई.कर्मचारी जाल में आते ही जमीन से टकरा गया.इस हादसे में होटलकर्मी घायल हो गया.उसे तुरंत उपचार के लिए महात्मा गांधी अस्पताल ले जाया गया. वहां उसे दाखिल कराया गया है. कहा जा रहा है कि सिविल डिफेंस की टीम ने जाल को शायद सही तरीके से नहीं पकड़ा था.

क्या कहना है प्रशासन का

G20 सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारियों को परखने के लिए की गई इस मॉक ड्रिल में पुलिस व प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद थे.डीसीपी ईस्ट अमृता दुहान ने बताया कि होटल में आग लगने के बाद होटल में ठहरे लोगों को बाहर निकालने का आज मॉक ड्रिल किया गया.इस दौरान एक हादसा हो गया.इसमें होटल कर्मचारी घायल हो गया है.उसका पूरा मेडिकल चेकअप करवाया गया.उन्होंने बताया कि होटल कर्मी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. लेकिन इस मॉकड्रिल से हम कितने तैयार हैं.इसकी जानकारी भी हमें लग गई है.आगे हादसा नहीं हो उसको लेकर हम तैयारियों में जुट गए हैं.

ये भी पढ़ें

Rajasthan High Court परीक्षा तारीखें घोषित, 2500 से ज्यादा पद के लिए इन डेट्स पर होगा एग्जाम