Rajasthan News: फागुन का महीना चल रहा है और ब्रज क्षेत्र भरतपुर में होली की इन दिनों धूम मची हुई है. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार भरतपुर इकाई द्वारा 'होली की उमंग पत्रकारन के संग' कार्यक्रम एसपीएम नगर स्थित राज गार्डन में आयोजित हुआ. कार्यक्रम में मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने जमकर ठुमके लगाए.

कार्यक्रम में नीतू मौसी किन्नर की टीम ने भी शिरकत की और नीतू मौसी की शिष्या शबनम ने कृष्ण का भजन मुझे अपने ही रंग में रंग ले मेरे यार सांवरे गाकर सभी का मन मोह लिया. उसके बाद आज ब्रज में होरी रे रसिया पर सामूहिक नृत्य किया गया. 

कार्यक्रम में एक नई प्रथा भी शुरू की है. कार्यक्रम में ब्रज का लौठा की उपाधि से आज नरेंद्र सिंह फौजदार को नवाजा गया है. ब्रज के लौठा नरेंद्र सिंह फौजदार का सम्मान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मुकुट, माला पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर तथा ब्रज के लौठा का प्रमाण - पत्र देकर ब्रज का लौठा उपाधि से नवाजा और सम्मान किया. 

कार्यक्रम में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, पूर्व सांसद पंडित राम किशन , भाजपा जिला अध्यक्ष शिवानी दायमा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष गिरधारी गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र गोयल सीताराम गुप्ता सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती के गीत सुन झूमें लोगहोली के इस भव्य कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती, सुनील एंड पार्टी होली के गीत सुना कर सभी को झूमने को मजबूर कर दिया.गफरुद्दीन मेवाती के प्रसिद्ध गीत या दुनिया में देख लो है रहिए टर्र ई टर्र... होली के गीत पर लोग झूम उठे.. जार के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक लवानिया जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, महामंत्री सतपाल सिंह, संत कौशिक,कपिल चीमा, प्रमोद कल्याण, मेघश्याम पाराशर, नरेश खंडेलवाल,  विनोद शर्मा, शिव कुमार वशिष्ठ,आदि ने अतिथियों का स्वागत किया.

 

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: भरतपुर में फागोत्सव की धूम, नगर भ्रमण पर निकले 'श्याम बाबा'