Heat Wave in India: मौसम विभाग ने बीत कुछ दिनों से गुजरात के सौराष्ट्र, कच्छ, कोंकण और पश्चिम राजस्थान में भीषण गर्मी की स्थिति का संभावना जताई है, यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी. इसके अलावा पश्चिम मध्यप्रदेश, पूर्वी राजस्थान और ओडिशा भी भीषण गर्मी मार झेलनी पड़ सकती है. अगले दो दिनों के दौरान कोंकण और गुजरात में अधिकतम तापमान में कोई ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है, हालांकि बाद में यहां के कई इलाकों में अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों हो सकती गंभीर हीट वेव की स्थिति15-17 मार्च के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में गंभीर हीट वेव की स्थिति होने की संभावना है. 18 मार्च को भी प्रदेश दूसरे हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. 15 मार्च को गुजरात के कोंकण और सौराष्ट्र, कच्छ के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना है. यह स्थिति इसके अगले दिन यानि 16 मार्च तक बनी रहेगी.
गुजरात के साथ पश्चिम मध्यप्रदेश में 15 से 17 मार्च, पूर्वी राजस्थान में 16 से 17 मार्च और ओडिशा में 16 से 18 मार्च के दौरान अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति प्रबल होने की संभावना है.
MP News: प्रोफेसर ने नर्मदा तट पर 45 एकड़ जमीन पर कर रखा था अवैध कब्जा, जिला प्रशासन ने चलाया बुलडोजर
इन क्षेत्रों में बढ़ सकता है तापमान आईएमडी ने कहा कि, अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है और उसके बाद कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा.
अगले 2 दिनों के दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव की संभावना नहीं है, हालंकि उसके बाद के दिनों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि संभावना है. वहीं अगले 3 दिनों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की जा सकती है, बाद के दिनों में इन इलाकों में तापमान स्थिर रहने की संभावना है.
अंडमान निकोबार इस कारण हो सकती है भारी बारिश और चल सकती तेज हवायेंभारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को जारी एक संदेश में सम्भावना जताई है कि, अगले 24 घंटों में हिंद महासागर (Indian Ocean) और दक्षिण पश्चिम बंगाल (South West Bengal) की खाड़ी पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके प्रभाव में 15 से 19 मार्च के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप में भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि 18 से 19 मार्च तक तेज आंधी और बिजली के साथ बारिश हो सकती है.
अंडमान निकोबार में 19 मार्च में इसके कई इलाकों हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है. 19 मार्च को दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर तेज हवाएं (लगभग 40 से 60 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार) चलने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: