Salman Khan Deer Hunting Case: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) हिरण शिकार प्रकरण (Deer Hunting Case) के मामले में जमानत पर अभी रिहा हैं. वहीं, सलमान खान के अधिवक्ता ने हिरण शिकार प्रकरण से संबंधित सभी अपीलों को हाईकोर्ट (High Court) में ट्रांसफर करने की याचिका लगा रखी है. इस पर हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है. सरकारी अधिवक्ता की तरफ से जवाब पेश करने के लिए अदालत से समय मांगा गया है. जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 21 मार्च तय की है.

बहुचर्चित हिरण शिकार प्रकरण से जुड़ा मामलासेशन कोर्ट में विचाराधीन सलमान से संबंधित अपीलों को हाईकोर्ट में ट्रांसफर करवाने की याचिका पर आज हाईकोर्ट में  सुनवाई नहीं हो सकी. आरोपी सलमान खान को काले हिरणों के शिकार के मामले में अधिनस्थ न्यायलय से 5 साल की सजा हुई तथा अवैध हथियारों के मामले में उन्हें बरी कर दिया, जिससे संबंधित अपीलों को सेशन कोर्ट से हाईकोर्ट में ट्रांसफर करवाने के लिए सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत और रेखा सांखला ने हाईकोर्ट में याचिका पेश की थी, जिसकी आज सुनवाई होनी थी. 

जवाब पेश करने के लिए मांगा समयसरकारी अधिवक्ता गौरव सिंह ने अपनी ओर से जवाब पेश करने के लिए समय मांगा, जिसको अदालत ने स्वीकार करते हुए सरकारी अधिवक्ता को जवाब पेश करने के लिए समय दिया. इसी दौरान सलमान खान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत सारस्वत ने अपीलों की सुनवाई पर दिए गए स्थगन को जारी रखने का निवेदन किया. हाईकोर्ट न्यायाधीश पुष्पेंद्र सिंह भाटी ने याचिका पर सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख निश्चित करते हुए अपीलों की सुनवाई पर स्थगन जारी रखने के आदेश  दिए. तब्बू की ओर से मनीष शिशोदिया एवं शेफ अली, नीलम और सोनाली की ओर से केके व्यास उपस्थित रहे. 

ये भी पढ़ें: 

Rajasthan: महाशिवरात्रि पर जमकर थिरके, जोधपुर जेल में सजा काट रहे आसाराम का डांस वीडियो हुआ वायरल 

Russia Ukraine War: यूक्रेन में भारतीय छात्र की मौत पर फूटा सांसद का गुस्सा, बोले जीवन से ज्यादा जरूरी चुनाव हो गया