Haryana-Punjab-Rajasthan Weather Report: देश के कई राज्यों में इन दिनों काफी ठंड पड़ रही है. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड बरकरार है. साथ ही घने कोहरे का प्रकोप भी जारी है. इस बीच तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2-3 दिनों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है.

यही नहीं मौसम विभाग ने हरियाणा, पंजाब के साथ-साथ राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है. सबसे पहले हरियाणा की बात करें तो 16 जनवरी यानी आज कहीं-कहीं हल्की शीत लहर की संभवना बनी हुई है. वहीं आज से पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव की वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे. प्रदेश के छह जिलों में शनिवार को कोल्ड डे घोषित किया गया. इन जिलों में अंबाला, हिसार, भिवानी, गुरुग्राम, नारनौनल और राेहतक शामिल हैं. भिवानी, करनाल और नारनौल में दिन का तापमान सबसे कम रहा. 

पंजाब में आज से छाए रहेंगे बादल

पंजाब में भी ठंड का कहर जारी है. इस बीच आज से आसमान में बादल छाए रहेंगे और आने वाले दिनों में बारिश की भी संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी और कई दिनों तक कोहरे और ठंड की दोहरी मार लोगों को झेलनी पड़ सकती है. दूसरी तरफ तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि बारिश के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. अमृतसर से लेकर प्रदेश के लगभग सभी जगहों पर लोग ठिठुर रहे हैं.

राजस्थान में भी ठंड से ठिठुरे लोग

राजस्थान में भी कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं. जयपुर में भी तापमान में गिरावट देखी गई है. शनिवार को यहां दिन का पारा 10 डिग्री के करीब रहा. प्रदेश के करीब सभी जिलों में रात का तापमान 9 डिग्री के आस-पास दर्ज किया जा रहा है. साथ ही सुबह और शाम चलने वाली सर्द हवाएं भी लोगों की कंपकंपी छुड़ा रही है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल पूरे प्रदेश में सर्दी का सितम जारी रहेगा. कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत रविवार को श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, करौली, भरतपुर, दौसा, और टोंक में कोहरे और शीतलहर का अलर्ट है. 17 जनवरी से प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने के साथ पारा बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें-

Punjab Election 2022: पंजाब में चुनाव लड़ रहे किसान संगठनों पर संयुक्त किसान मोर्चा का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा एसकेएम नेताओं ने

Alwar: अलवर मामले को लेकर सीएम गहलोत का बयान, कहा- सरकार किसी भी एजेंसी से जांच कराने को तैयार