Rajasthan News: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में मंगलवार (4 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत विपक्ष पर जोरदार हमला किया. वहीं अब पीएम मोदी के भाषण को लेकर राजस्थान के नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री के भाषण को बोरिंग बताया है.

हनुमान बेनीवाल ने कहा, "पीएम मोदी ने करीब एक घंटे 35 मिनट का भाषण दिया. वही हमेशा की तरह भाषण, वही बात, वही विपक्ष कांग्रेस पर कटाक्ष. कोई नई बात प्रधानमंत्री के भाषण में नहीं लगी. देश चाह रहा था कि किसानों की कर्जमाफी, अग्नीविर, महंगाई पर बात नहीं की."

 

 

'बोरिंग थी पीएम मोदी की स्पीच'उन्होंने कहा, "भाषण के दौरान पीएम ने कहा कि उसने ये किया हमने ये किया, कांग्रेस ने ये नहीं किया. प्रधानमंत्री की डेढ़ घंटे की स्पीच बोरिंग लगी. इसमें कुछ भी नया नहीं था."

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशानाबता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष को जमकर घेरा. उन्होंने कहा, "कुछ लोग राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद एक गरीब परिवार की बेटी का सम्मान नहीं कर सके. क्या-क्या कहकर अपमानित किया जा रहा है. मैं राजनीतिक हताशा, निराशा समझ सकता हूं लेकिन राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसे बयानों के क्या कारण है."

पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत इस प्रकार की विकृत मानसिकता को छोड़कर, उस सोच को छोड़कर महिला नीत विकास के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहा है. अगर आधी आबादी को पूरा अवसर मिले तो भारत दो गुनी रफ्तार से आगे बढ़ सकता है."

ये भी पढ़ें

राजस्थान विधानसभा में मंत्री ने दी गाली? डोटासरा की मांग पर जोगाराम पटेल बोले, 'मेरा इरादा न था...'