Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra: राजस्थान में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर सियासत शुरू हो गई है. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति (Gurjar Aarakshan Sangharsh Samiti) ने भारत जोड़ो यात्रा के विरोध का एलान किया है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा 3 दिसंबर को हाड़ौती के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के बेटे और गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने गहलोत सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि गुर्जर आरक्षण समझौते के पूरे नहीं होने पर भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में सभी जगह विरोध किया जाएगा. विजय सिंह बैंसला झुंझुनूं (Jhunjhunu) जाते समय रविवार को सीकर के रींगस स्थित भैरू मंदिर पर दर्शन के लिए रुके थे.


'गुर्जर समाज भारत जोड़ो यात्रा का करेगा विरोध'


उन्होंने खुलेआम चेतावनी देते हुए कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ हुए गुर्जर आरक्षण को समझौते लागू नहीं करती है तो कांग्रेस राजस्थान में अपनी 'भारत जोड़ो यात्रा' निकालकर दिखाए. बताया गया है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हाड़ौती के रास्ते राजस्थान में प्रवेश कर ज्यादातर गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र से गुजरेगी. विजय बैंसला ने कहा है कि हमारी एक ही मांग है. आरक्षण का समझौता कांग्रेस सरकार ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ किया था.


Vidya Sambal Yojana: राजस्थान में 93 हजार शिक्षकों की भर्ती योजना पर लगी रोक, आरक्षण विवाद के चलते फैसला


आरक्षण समझौते को लागू करने की उठी मांग


आरक्षण समझौते के पूरे नहीं होने पर हम भारत जोड़ो यात्रा का विरोध करेंगे. गुर्जर समाज प्रदेश की लगभग 75 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका निभाता है. विजय बैंसला ने चेतावनी देते हुए कहा है कि हम पटरियों पर बैठकर ही नहीं अन्य तरीकों से भी सरकार का विरोध करना जानते हैं. विजय सिंह बैंसला ने कहा कि गहलोत सरकार ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ किया गया गुर्जर आरक्षण समझौता लागू नहीं किया है. हम कब तक इंतजार करेंगे. हम सरकार की आरती उतारेंगे क्या. उन्होंने कहा है कि हम पीछे दौड़ते-दौड़ते और मान मनुहार करते-करते थक गए हैं. अब हमारी एक ही मांग है या तो आरक्षण या फिर भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान के बहार से ही ले जाना. राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा के गुजरने पर गुर्जर समाज विरोध करेगा. गौरतलब है कि कांग्रेस और प्रदेश सरकार भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है.