Rajasthan News: राजस्थान में संस्कृत शिक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर आई है. भजनलाल शर्मा की सरकार जल्द ही राज्य में संस्कृत शिक्षा से संबंधित 4 हजार नई भर्तियां करेगी. भर्ती की तैयारी भी कर ली गई है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर जिले के श्रीनगर में ये बातें कहीं हैं.
उन्होंने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से ये भर्ती की जाएगी. मदन दिलावर लगातार संस्कृत शिक्षा के लिए काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डिजिटल माध्यम से संस्कृत शिक्षा को जोड़ना संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन और संवर्धन में सहायक होगा. संस्कृत में अध्ययन करने वाले छात्रों को इसके जरिए काफी सहायता मिलेगी. महाराजा आचार्य संस्कृत महाविद्यालय जयपुर मैं आयोजित यूथ पाठशाला एप के उद्घाटन समारोह दिलावर ने ये बातें कहीं है.
मदन दिलावर ने कहा कि संस्कृत भाषा विश्व की समस्त भाषाओं की जननी है. संस्कृत के ग्रंथों में अनेक गूढ़ रहस्य छुपे हुए हैं, जिन पर शोध कर दुनिया के वैज्ञानिकों ने अनेक आविष्कार किए हैं. हमारे छात्रों को भी इस दिशा में प्रयास करना चाहिए.
राइजिंग राजस्थान में साइन किया गया एमओयूदिलावर ने बताया कि राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के तहत यूथ पाठशाला, जयपुर एवं धुराना वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, हरियाणा ने संस्कृत शिक्षा विभाग के राजकीय महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के विद्यार्थियों को ऑनलाइन पाठ्यक्रम और कौशल विकास एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क एप दिया जाएगा.
साइन किए गए 100.90 करोड़ के एमओयूये एप की निशुल्क सुविधा दोनों ही फर्मों द्वारा तीन वर्ष के लिए रहेगी. प्रत्येक फार्म ने 30 करोड़ का एमओयू साइन किया है, जिसमें 100.90 करोड़ के एमओयू किए गए हैं. संस्कृत शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा कुल 12 एम ओ यू राइजिंग राजस्थान सम्मिट-2024 के अंतर्गत किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: 'एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी', SDM को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी की जमानत खारिज