Jodhpur Crime News: राजस्थान पुलिस अभियान चलाकर एक ओर बदमाशों की धरपकड़ दावा कर रही है, वहीं दूसरी ओर देखा जाए तो बदमाशों में पुलिस का डर नजर नहीं आ रहा है. जोधपुर में बेखौफ बदमाशों के बीच जमकर हुई मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के शास्त्री नगर पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाशों की गैंग ने एक युवक के साथ सड़क पर सरेराह मारपीट की. बदमाशों के आतंक का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में आधा दर्जन बदमाश मिलकर एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं.वो युवक की लाठी-डंडों और लात-घूसे से पिटाई कर रहे हैं. बदमाशों का क्षेत्र में इतना आतंक है कि वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव तक नहीं किया.


कहां हुई मारपीट की वारदात


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के शास्त्री नगर पुलिस थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में वीडियो के आधार पर बदमाशों की पहचान की गई हैं. उन्होंने बताया कि तीन बदमाशों को कैलाश वैष्णव, नवीन आचार्य और एक अन्य को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. अन्य की तलाश की जा रही है. फिलहाल झगड़े और मारपीट करने की वजह अभी सामने नहीं आई है. जल्द ही सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर मारपीट का खुलासा किया जाएगा.


खोखले साबित होते पुलिस के दावे


वीडियो वायरल होने के बाद शास्त्री नगर थाना पुलिस हरकत में आई. वीडियो के द्वारा पहचान कर तीन युवकों को हिरासत में लिया गया. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बार फिर जोधपुर की कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जबकि पुलिस की ओर से दावा किया जाता है कि पुलिस की टीमें लगातार गश्त करती हैं. जोधपुर शहर का सबसे पॉश इलाका शास्त्री नगर है.वहां इस तरह की गुंडागर्दी की वारदात के बाद पुलिस को घटना की जानकारी वीडियो वायरल होने के बाद लगी. यह घटना पुलिस के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections: सीएम गहलोत के लिए क्यों खास है मेवाड़? 28 सीटों के साधने 14 दिन में तीसरी बार आ रहे मुख्यमंत्री