Goods Train Divided In 2 Parts: बारां के कवाई कोटा से बीना की ओर जा रही खाली मालगाड़ी की कपलिंग टूटने से दो हिस्सों में बंट गई. दो इंजन लगे 79 वैगन करीब दो किमी आगे निकल गए, वहीं कपलिंग टूटने से 11 वैगन पीछे रह गए. इस घटना की वजह से करीब पौन घंटे की मशक्कत के बाद छूटे हुए वैगनों को जोड़कर मालगाड़ी को रवाना किया गया. इस दौरान पौन घंटे तक यह मालगाड़ी ट्रैक पर ही खड़ी रही.


रेलवे सूत्रों के अनुसार कोटा से बीना की ओर जा रही खाली मालगाड़ी सालपुरा रेलवे स्टेशन से गुजरी. शनिवार को डिब्बों के बीच लगी कपलिंग टूटने से सालपुरा-छबड़ा स्टेशन के बीच किलोमीटर 111/18 रींझा गांव के समीप अंधेरी नदी की पुलिया के पास मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई. इस घटना में मालगाड़ी के 11 खाली वैगन पीछे छूट गए. आगे लगे दो इंजन के साथ 79 वैगन करीब दो किमी आगे निकल गए. कपलिंग टूटने की जानकारी होने पर गार्ड ने लाॅको पायलट को इसकी सूचना दी. इसके बाद मालगाड़ी रोकी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे रेलवे के कर्मचारियों ने पौन घंटे की मशक्कत के बाद वैगन को जोड़कर मालगाड़ी रवाना की.




करीब 50 मिनट तक मौके पर रुकी रही मालगाड़ी 
घटना की सूचना मिलने पर कवाई स्टेशन से रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंची. इसके बाद मालगाड़ी के इंजन वाले भाग को फिर से पीछे लिया गया और वापस वैगन को जोड़ा गया. इस बीच करीब 50 मिनट तक मालगाड़ी मौके पर रुकी रही. इस दौरान पौन घंटे तक यह मालगाड़ी ट्रैक पर ही खड़ी रही. सही समय पर सूचना मिलने और मरम्मत किए जाने के साथ-साथ रेलमार्ग के दोहरीकरण होने के चलते इस रूट के गुजरने वाले किसी अन्य ट्रेनों की आवाजाही पर असर नहीं पड़ा और एक बड़ा हादसा टल गया.


ये भी पढ़ें: MP News: 10वीं-12वीं के रिजल्ट अच्छे आए तो 5 लाख रुपये देगी सरकार, सीएम शिवराज ने खुद किया एलान