Rajasthan Gangrape Case: धौलपुर जिले में नाबालिग के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. सनसनीखेज घटना के बाद परिजनों ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने गैंगरेप का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक नाबालिग खेत में कचरा डालने गई थी. गांव के 5 युवकों ने खेत में घेरकर घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. एक युवक नाबालिग के साथ गलत हरकत कर रहा था और बाकी चार घेराबंदी कर रखवाली कर रहे थे.


खेत में कचरा डालने गई नाबालिग से गैंगरेप


वारदात के समय नाबालिग की ताई भी खेत में कचरा डालने गई थी. नाबालिग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची और शोर मचाना शुरू कर दिया. ताई के शोर मचाने पर आरोपी खेत से फरार हो गए. नाबालिग के परिजनों ने महिला थाने में शिकायत दर्ज कराते बताया है कि घटना 28 फरवरी की है. दो दिन बाद मामला दर्ज कराने का कारण आरोपी पक्ष की दबंगई है. पीड़ित पक्ष पर दबाव बनाने की कोशिश हो रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच का जिम्मा सीओ सिटी सुरेश सांखला को सौंपा है. 


मौके पर मोबाइल फोन छोड़ बदमाश फरार


सीओ सिटी सुरेश सांखला ने बताया कि है 15 साल की नाबालिग 28 फरवरी को खेत में कचरा डालने गई थी. गांव के 5 युवकों ने घेराबंदी कर नाबालिग को खेत में पकड़ लिया. परिजनों ने बताया है कि खेत में नाबालिग को रोककर एक आरोपी ने रेप की वारदात को अंजाम दिया और चार साथी घेराबंदी कर रखवाली करने लगे थे. पीड़िता के पिता ने बताया कि घटना के समय नाबालिग की ताई भी कचरा डालने खेत पर पहुंची थी. नाबालिग की चीख पुकार सुनकर ताई मौके पर पहुंच गई. बदमाशों की करतूत देखकर नाबालिग की ताई ने शोर मचाना शुरू कर दिया. शोर सुनकर आरोपी मौके से फरार हो गए. भागने के दौरान आरोपी मौके पर एक मोबाइल फोन भी छोड़ गए. थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है. 


Kota: गाइडलाइन के उल्लंघन पर हॉस्टल हो जाएंगे सील, कोटा कलेक्टर की दो टूक, कोचिंग छात्रों के लिए किया ये एलान