Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान में भी प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार (30 मार्च) को राजस्थान की जोधपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं. जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत ने नामांकन से पहले अपने जीत और देश में फिर से नरेंद्र मोदी की सरकार बनने का दावा किया है.

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "पिछले दो चुनावों की तरह, हमारा एजेंडा एक ही है- विकसित भारत'. उसी तरह, इस चुनाव में केवल एक ही चेहरा है, वह है पीएम मोदी का. बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज इस चुनाव में एक नया इतिहास बनाने की दिशा में काम कर रही है."

गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना मकसद-शेखावत

जोधपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा, ''साल 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद से देश की राजनीति का नरेटिव सिर्फ विकास, गरीबों के कल्याण और राष्ट्र के सम्मान के इर्द गिर्द घूम रहा है. एक ही मुद्दा है गरीबों के जीवन में परिवर्तन लाना. पिछले चुनाव में जब पूर्व मुख्यमंत्री के पुत्र भी चुनाव में सामने थे, तब भी जोधपुर की जनता ने प्रचंड बहुमत से नरेंद्र मोदी को जीत दिलाने के लिए अपना आशीर्वाद मुझे दिया था.'' 

राजस्थान में रचेंगे इतिहास- शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''इस बार न तो वो मुख्यमंत्री (अशोक गहलोत) हैं और न ही उनके बेटे चुनाव मैंदान में हैं. बीजेपी की सरकार बनाने के लिए देश भर के कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार खड़े हैं. इस बार जोधपुर समेत पूरे राजस्थान में नया इतिहास रचने के लिए सभी कार्यकर्ता एक नई ऊर्जा के साथ समर्पित हैं.''

बता दें कि जोधपुर लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत 30 मार्च को पर्चा दाखिल करने के बाद पोलो ग्राउंड में एक सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को है. इस दौरान प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

ये भी पढें:

Lok Sabha Election: कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व IAS ताराचंद मीणा आज उदयपुर से भरेंगे नामांकन, पूर्व सीएम अशोक गहलोत समेत ये नेता होंगे शामिल