Rajasthan News: केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार की पीठ थपथपाई है. उन्होंने कहा कि चुनावी वादों को पूरा करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन साल महत्वपूर्ण होंगे. शनिवार को मदन राठौड़ के दोबारा अध्यक्ष चुने जाने पर गजेंद्र शेखावत प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित कर रहे थे. बता दें कि राजस्थान में बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर मदन राठौड़ को दूसरी बार कमान मिली है.
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि जनता को डबल इंजन की सरकार का लाभ मिल रहा है. प्रदेश सरकार केंद्रीय योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेगी. उन्होंने बताया कि बीजेपी शुरू से कार्यकर्ताओं की ताकत के आधार पर काम करने वाली पार्टी रही है. अंगुलियों पर गिने जाने वाले लोगों ने पार्टी का गठन किया था.
'बीजेपी ने जनता का जीता है विश्वास'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "विचारधारा, कार्यकर्ताओं के बल पर तमाम परिस्थितियों और चुनौतियों का सामना करते हुए बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है. बीजेपी ने काम के आधार पर जनता का विश्वास जीता है. यही वजह है कि राजस्थान में प्रचंड जीत के बाद अन्य प्रदेशों में भी जनता ने बीजेपी को प्रचंड समर्थन दिया है."
आने वाला समय महत्वपूर्ण-शेखावत
गजेंद्र शेखावत ने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों का पालन किया है. बीजेपी एक कार्यकर्ता को भी अच्छा नेतृत्व देने के योग्य बनाती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शुरू से लक्ष्य को लेकर चल रही थी. भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में काम चल रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी लगातार आगे बढ़ रही है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के सपने को पूरा करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाला समय देश-प्रदेश की जनता के लिए बेहत महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं.
ये भी पढ़ें-'महाशिवरात्रि पर अजमेर दरगाह में मिले पूजा की अनुमति', हिंदू सेना के विष्णु गुप्ता ने कलेक्टर से की मांग