Rajasthan Cyber Fraud: बाड़मेर में सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर ठगी का मामला सामने आया है. इंस्टाग्राम पर शनिदेव भगवान की पूजा का विज्ञापन देखकर महिला ने संपर्क किया. पाखंडी बाबा ने महिला को ऑनलाइन पूजा कराने का झांसा दिया. झांसे में आयी महिला ने 1 लाख 11 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. पुलिस ने एक महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार कर ठगी की रकम बरामद कर ली. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने बताया कि ठगी का मामला जसोल थाना के आसोतरा गांव का है. सुमित्रा राजपुरोहित ने ठगी की रिपोर्ट 10 मार्च को दर्ज कराई थी.
सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर झांसे में आयी महिला
रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर शनि भगवान की पूजा करवाने वाले विज्ञापन को देखकर अनिल पुत्र बनवारी लाल भार्गव निवासी सीकर से मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. फर्जी बाबा ने शनि भगवान की पूजा करवाने के नाम पर किस्तों में कुल 1 लाख 11 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए. रुपये की मांग लगातार बढ़ती जा रही थी. पूजा अधूरी रखने पर परिवार की जान को खतरा का डर दिखाता था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू की.
शनि भगवान की पूजा के नाम पर ट्रांसफर किए 1 लाख
ठगी का पर्दाफाश करने के लिए जसोल थानाधिकारी डिंपल कवर के नेतृत्व में टीम बनाई गई. पुलिस की टीम को नकली बाबा को पकड़ने के लिए सीकर भेजा गया. आखिरकार कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस ने पाखंडी बाबा को धर दबोचा. पुलिस की सख्ती से पूछताछ में आरोपी टूट गया. उसने महिला को चूना लगाने की बात को स्वीकार कर लिया. पुलिस टीम ने नकली बाबा को गिरफ्तार कर ठगी की 1 लाख 11 रकम बरामद कर ली. पुलिस की आरोपी से पूछताछ जारी है.