Rajasthan BJP State Working Committee Meeting: बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का भाषण नहीं हो सका, जबकी मंच पर मौजूद कई नेताओं का भाषण हुआ. वसुंधरा राजे का मौन राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना रहा. सभी यह जानने को उत्सुक थे कि वसुंधरा राजे ने बैठक में क्या कहा. राजस्थान बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख नेताओं के फोटो पोस्ट किए गए. इसमें भी वसुंधरा राजे का भाषण देते कोई फोटो सामने नहीं आया. तब यह बात निकलकर सामने आई  कि वसुंधरा राजे का तो भाषण हुआ ही नहीं. 


क्यों नहीं हुआ भाषण?
सूत्रों के मुताबिक वसुंधरा राजे को पार्टी की तरफ से पहले यह नहीं बताया  गया  था की उन्हें कार्यकारिणी में उद्बोधन देना है. जबकि इस विषय  में पार्टी के राज्य के पदाधिकारियों से वसुंधरा राजे ने कई दफा सम्पर्क किया था. वसुंधरा कैम्प से मिली जानकारी के मुताबिक जब वसुंधरा राजे कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए हॉल में पहुंचीं तो उन्हें कहा गया कि आपको भी कार्यकारिणी को सम्बोधित करना है और आपका 25 मिनट का उद्बोधन होना है. उनको बोलने के लिए अग्निपथ, मोदी सरकार के आठ साल और गहलोत सरकार की नाकामियों का विषय  दिया गया था. लेकिन पूर्व में सम्बंधित विषय की तैयारी न होने के चलते वसुंधरा राजे ने सम्बोधन से अपने को अलग रखना ही उचित समझा. माना जा रहा है कि इसी वजह से वसुंधरा राजे ने कार्यक्रम को सम्बोधित नहीं किया.


सूत्रों के अनुसार राजे ने कार्यसमिति में अपना पक्ष रखा कि अब एन वक्त पर कैसे इस विषय पर कुछ कहा जा सकता है. इसके चलते बैठक में असमंजस की स्थिति बन गई. माना जा रहा है कि वसुंधरा राजे को महज औपचारिकता पूरी करने के लिए भाषण देने के लिए कहा गया था. बैठक के बाद वसुंधरा राजे सीधे प्रहलाद गुंजल के आग्रह पर हिंडोली में हुए लाठीचार्ज में घायल लोगों से मिलने एमबीएस चिकित्सालय पहुंचीं और वहां घायलों की उनका हालचाल पूछा. इस दौरान कोटा उत्तर के पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल भी उपस्थित रहे. 


यह भी पढ़ें:


Bundi News: बूंदी में भूमि सर्वे का लाखों रुपये का ड्रोन तूफान में खोया, पुलिस ने दर्ज किया मामला


Rajasthan Weather Updates: राजस्थान में सामान्य से कम हुआ तापमान, आज इन जिलों में है बारिश का अनुमान