Rajasthan News:  राजस्थान के डीग जिले में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर कमेंट करने से नाराज एक व्यक्ति ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर कमेंट करने व्यक्ति और उसकी पत्नी पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान पति-पत्नी बाल-बाल बच गए. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पति-पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.  


राज्यमंत्री को काले झंडे दिखाने वाले की पिटाई
कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में विगत 6 अक्टूबर को राज्य मंत्री जाहिदा खान अपने कामा विधानसभा क्षेत्र में पहुंच थी. राज्यमंत्री जाहिदा खान ने जनसभा में भाग लेकर रैली निकाली. उसी दौरान टायरा गांव निवासी जावेद ने मंत्री को काले झंडे दिखाने की कोशिश की. जिस पर राज्यमंत्री जाहिदा खान के समर्थकों ने जावेद की पिटाई कर डाली थी. जावेद की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 


वीडियो पर कमेंट किया तो कर दी फायरिंग
जावेद की पिटाई का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक आशिक नाम के व्यक्ति ने उसपर कमेंट कर दिया. वायरल वीडियो पर कमेंट करने को लेकर जावेद और आशिक के  बीच झगड़ा हुआ. आज जब आशिक अपनी गर्भवती पत्नी को बाइक पर बैठाकर कामा अस्पताल दिखाने के लिए जा रहा था. तभी कैथवाड़ा के चौराहे पर जावेद अपने चार साथियों के साथ जीप से  आशिक की बाइक में टक्कर मार दी और आशिक और उसकी पत्नी पर फायरिंग कर दी.  


गनीमत रही की फायरिंग में दोनों पति-पत्नी बाल-बाल बच गए. फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग वहां पहुंच गए. जिनको देख फायरिंग करने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए. फायरिंग की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पीड़ित आशिक ने कैथवाड़ा थाने में चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पहाड़ी सीओ गिर्राज मीणा ने मामलो को लेकर कहा कि कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में फायरिंग की सूचना मिली थी सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे. एक व्यक्ति ने चार लोगों के खिलाफ फायरिंग करने की शिकायत दर्ज करायी है.  मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.   


यह भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023 Dates: राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा, जानें आपकी सीट पर कब होगा मतदान