Jodhpur News: जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में आज कूलिंग प्लांट में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन व फायर विभाग को सूचना की गई. वहीं तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पा लिया गया. गनीमत रही कि अस्पताल में लगे फायर इक्विपमेंट की वजह से बड़ा हादसा नहीं हुआ.  


दूर-दूर से नजर आ रहीं लपटें
दरअसल एम्स अस्पताल के पिछले वाले ब्लॉक में कूलिंग प्लांट बनाया गया है, जहां पर आज अचानक शॉर्ट सर्किट के बाद आग लग गई. आग इतनी भयंकर थी कि आग की लपटें दूर-दूर से नजर आ रहीं थी. अचानक लगी आग के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई. वहीं इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन व दमकल विभाग ने कार्रवाई शुरू की और कुछ ही समय में आग पर काबू पा लिया गया.


कई इक्विपमेंट
बता दें कि दोपहर बजे के आसपास एम्स अस्पताल में अचानक आग लगने से कूलिंग प्लान्ट के कई इक्विपमेंट जलकर खाक हो गए. वहीं इसकी सूचना मिलने पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के चलते कॉलिंग प्लांट में अचानक आग लग गई. 


ये भी पढ़ें


Haryana News: डाडम हादसे में हरियाणा सरकार ने तेज की जांच, पांच सदस्यों की कमेटी गठित


Punjab News: पीएम मोदी की फिरोजपुर में होने वाली रैली रद्द, दिल्ली वापस आने का किया फैसला