Dholpur Murder Case: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में किसान की गोली मार कर हत्या से हड़कंप मच गया. हत्या करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के समय किसान खेत में काम कर रहा था. हत्या की सूचना मिलते ही क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई. किसान के परिजनों ने पांच नामजद लोगों पर मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है. कई जगह दबिश के बाजवूद बदमाशों का सुराग नहीं लगा है. 

खेत में किसान की गोली मारकर हत्या 

राजाखेड़ा के हाट मैदान वार्ड नंबर 10 का रहने वाला 48 वर्षीय किसान छोटे लाल खेत पर काम कर रहा था. छोटे लाल की पत्नी प्रवेश पशुओं को चारा डाल रही थी. खेत में रेनू पुत्र रामवीर, रवि पुत्र जगवीर, योगेश उर्फ खन्ना और अन्य हथियार लेकर पहुंचे. उन्होंने किसान छोटेलाल से गाली गलौज शुरू कर दी. गाली का विरोध करने पर तपेन्द्र ने बंदूक से गोली चला दी. फायरिंग में किसान छोटे लाल की मौके पर मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि किसान के गले में गोली लगी थी. वारदात की सूचना पाकर मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल और थानाधिकारी गंगासहाय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि राजाखेड़ा के रहने वाले तपेंद्र से विवाद चल रहा था. पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. पुराणी रंजिश के चलते ही तपेंद्र ने साथियों के साथ मिलकर छोटे लाल किसान की हत्या कर दी है. 

फरार आरोपियों की धर- पकड़ जारी

मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल ने बताया है कि खेत पर काम करते समय किसान की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली थी. सूचना पाकर तुरंत मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए गए हैं. खेत से किसान छोटेलाल के शव को अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया. पूछताछ में परिजनों ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दी है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है. मृतक किसान का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. वारदात का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जायेगा. 

Watch: चलती ट्रेन में लापरवाही करने का क्या होता है अंजाम, इस वायरल वीडियो के जरिए आप भी देखिए...