Jodhpur News: जोधपुर में ठगी का एक अनूठा मामला सामने आया है.जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे .लुटेरी दुल्हनों की कहानियां तो आपने कई बार सुनी होगी, लेकिन यह मामला लुटेरी ससुराल गैंग का है. इस गैंग ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए पति और ससुरल वालों के विरुद्ध 420 का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. उसमें यह मामला झूठा पाया गया.इसके साथ ही पेश किए गए दस्तावेज कूटरचित और फर्जी पाए गए. इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.


पुलिस ने क्या जानकारी दी है


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के महामंदिर पुलिस थाना अधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि राधेश्याम मूंदड़ा ने शिकायत दी थी कि उसके साथ ठगी हुई है. उसने बताया था कि मैने अपने बेटे राधेश्याम की शादी 19 नवंबर 2021 को धूमधाम से की थी. उसके कुछ दिनों बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. पत्नी पीहर चली गई. वहां पहुंचकर उसने दहेज प्रताड़ना का केस पुलिस थाने में दर्ज करवाया. उसने ससुराल की संपत्ति हड़पने के लिए कूटरचित दस्तावेज बनाकर पांच मंजिला मॉल पर मालिकाना हक बताते हुए पति और ससुराल वालों के खिलाफ एक और पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया. इसमें उसने बताया की सोजती गेट पर स्थित पांच मंजिला मॉल पायल गारमेन्ट और 350 ग्राम सोना देने का झूठा तथ्य बताए गए. उसकी शिकायत पर प्रकरण धारा 420, 406 भादंस में पंजीबद्ध कर अनुसंधान शुरू किया गया. 


पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो उसमें मामला झूठा व फर्जी दस्तावेज होना पाया गया. इस गैंग को जब इसका पता चला तो राजस्थान हाईकोर्ट में पहुंचकर गिरफ्तारी पर रोक लगवा ली. पुलिस अमृता दुहन ने पुराने पेंडिंग प्रकरणों में जल्द से जल्द अनुसंधान कर न्यायालय से स्टे वाले प्रकरणों में स्वयं उपस्थित हो प्रभावित पैरवी करते स्टेय हटवाने के निर्देश जारी किए थे. इस पर महामंदिर पुलिस ने पैरवी कर स्टे हटवाया. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं. 


पुलिस ने किन लोगों को गिरफ्तार किया है


पुलिस ने इस मामले में रातानाडा बाजार रातानाडा निवासी पुरुषोत्तम राठी पुत्र रामविलास, रामविलास पुत्र मोहनलाल और लक्ष्मी पत्नी रामविलास को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले के अनुसंधान अधिकारी कैलाश पंचारिया अभी मामले की जांच कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Doctor on Protest: सरकार की योजनाओं के तहत इलाज नहीं करेंगे 23 निजी अस्पताल, आईएमए ने सौंपा ज्ञापन