Jaipur News: राजस्थान में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर आई है. वनपाल भर्ती अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन 15 मई से कराएं जाएंगे. इसके लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से बुधवार को वनपाल भर्ती परीक्षा-2020 में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.दस्तावेज सत्यापन राजस्थान वानिकी एवं वन्य जीव प्रशिक्षण संस्थान, जयपुर में किया जाएगा. सत्यापन का काम 15 मई को सुबह 10 बजे से होगा. इस काम के लिए 10 टीमें लगाई जाएंगी. वनपाल भर्ती में दस्तावेज सत्यापन और पात्रता जांच के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने पदों के मुकाबले दो गुणा अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध किया गया था.इसमें 148 पदों पर 335 अभ्यर्थी सूचीबद्ध किए गए थे.अब नॉन टीएसपी के 100 पदों पर 236 और टीएसपी के 48 पदों पर 99 अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच होगी.सत्यापन के काम के बाद भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी. 


पिछले साल हुई थी परीक्षा 


पिछले साल नवंबर में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दो पालियों में वनपाल भर्ती परीक्षा कराई थी. बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल हुए थे. इसके सत्यापन की डेट का अभ्यर्थियों को इंतजार था.अब इस डेट के आने से अगली भर्ती की भी सूचना आ सकती है. 


सरकार के लिए बनी चुनौती 


भर्तियों को अंतिम अंजाम तक पहुंचाना राजस्थान सरकार के लिए चुनौती पूर्ण बना हुआ है.ऐसे में अब चुनाव से पहले सरकार सभी भर्तियों को पूरा करना चाहती है.ऐसे में सभी विभागों को तैयार किया जा रहा है.उन्हें निर्देशित भी किया जा चुका है. अब पूरी तरह से रोजगार और सरकारी नौकरी देने की तरफ सरकार आगे बढ़ रही है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: लैंड यूज बदलने के बदले में घूस मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रमुख सचिव समेत चार लोगों पर केस