Dholpur Congress MLA Audio Viral: राजस्थान के धौलपुर जिले की बसेड़ी से कांग्रेस विधायक संजय कुमार और सरमथुरा थाना एसएचओ के बीच में शराब माफिया को लेकर बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विधायक और एसएचओ में खूब कहा सुनी हो रही है. विधायक एसएचओ से पूछ रहे है कि जिन व्यक्तियों को पकड़ा गया है उनके पास से क्या सामान मिला है.
इसपर एसएचओ ने भी सामान की जब्ती बताने से मना कर दिया. इस बात को लेकर विधायक और एसएचओ में जमकर बहस हो रही है. जिसमें विधायक ने कह रहे हैं कि 100 एसएचओ आये यहां और चले गए. एसएचओ जवाब देते हुए कह रहे हैं कि मुझे यहां पर रहना नहीं है. विधायक इसी बात को जानना चाह रहे हैं कि आखिर जिन व्यक्तियों को पकड़ा गया है उनके साथ कितना सामान जब्त किया गया है. मगर, आडियो में एसएचओ कह रहे हैं कि ये बात कोर्ट में बताऊंगा न कि आपको. हमें, कानून मत समझाइये.
विधायक ने 10 अप्रैल की है बातचीत
बसेड़ी विधानसभा से कांग्रेस विधायक संजय जाटव का कहना है कि यह ऑडियो 10 अप्रैल 2024 का है. देर रात में एसएचओ को फ़ोन किया था. जिसमें ये बातचीत सामने आई है. यह एसएचओ शराब माफियों से मिला है. इसकी जांच होनी चाहिए. जब हमने पूछा कि जिन व्यक्तियों को पकड़ा है उनके साथ क्या पकड़ा है. निर्दोष लोगों को ये थानेदार पकड़ रहा है और उन्हें परेशान कर रहा है. जब इसने नहीं बताया तो आगे दूसरे अधिकारियों को इस बात की शिकायत की है.
धौलपुर है टारगेट पर
राजस्थान का धौलपुर बॉर्डर जिला है. इसलिए वहां पर पुलिस लगातार काम कर रही है. अब विधायक और एसएचओ की बातचीत लेकर माहौल गर्म है. लोकसभा चुनाव परिणाम चार जून के बाद यहां इस मुद्दे को फिर से उठाने की कोशिश होगी.
यह भी पढ़ें: सरकारी कर्मचारियों के लिए राजस्थान सरकार जल्द लागू करेगी नई तबादला नीति, जानें क्या है खास?