Dharmendra Rathore On Rajendra Singh Gudha: राजस्थान की सियासत में  लाल डायरी ने भूचाल ला दिया है. इस लाल डायरी को लेकर लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. अब लाल डायरी के मामले में आरटीडीसी के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ (Dharmendra Rathore) की प्रतिक्रिया सामने आई है. धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) से से लंबे समय से मेरे पारिवारिक संबंध रहे. जबसे उन्होंने कांग्रेस जॉइन की थी, तबसे वो मेरे संपर्क में रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं लाल डायरी नहीं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं. मैं गांधी डायरी में ही अपनी दिनचर्या लिखता हूं.


धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा "मेरे राजेंद्र गुढ़ा से लंबे समय से पारिवारिक संबंध रहे हैं. हमारे संबंधों की प्रगाढ़ता इतनी रही कि लगभग 10 साल पहले वे मेरे घर में रहे. उस समय इनके विधानसभा क्षेत्र के कई लोग आकर मुझसे इनकी आलोचना कर कहते थे, कि इनको अपने घर में नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ये बेहद अविश्वसनीय व्यक्ति हैं." उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि बीजेपी ने मध्य प्रदेश की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकार गिराने का प्रयास किया.


 'मैं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं'
उन्होंने कहा कि इसी षड़यंत्र का हिस्सा केंद्रीय एजेंसियों ने कांग्रेस नेताओं, तमाम प्रतिष्ठानों और मुख्यमंत्री के भाई तक के घर पर छापा डाला. उन्होंने कहा "मुझे याद है उस घटनाक्रम के दौरान गुढ़ा मेरे घर आए थे, लेकिन इस घटनाक्रम से लेकर कभी भी मेरे से उन्होंने किसी लाल डायरी की चर्चा नहीं की. धर्मेंद्र राठौड़ ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि मैं हमेशा गांधी डायरी का उपयोग करता हूं और उसमें ही अपनी दिनचर्या लिखता हूं. आईटी डिपार्टमेंट के लोग मेरे घर से तीन डायरियां लेकर गए थे, जिनमें गांधी डायरियां थीं.


ये उनके रिकॉर्ड में भी दर्ज है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले लगभग साल भर से गुढ़ा पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे थे. मैंने उनको  समझाने की भी कोशिश कि वो ऐसा न करें, लेकिन तब मैं तब समझ नहीं पाया कि ये अंदर ही अंदर क्या षड्यंत्र चल रहा है और ये किन-किन कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं?


बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां मणिपुर में हो रहीं हिंसा, महिलाओं से बलात्कार और हत्याओं के मामले पर संसद में चर्चा करना चाहती हैं. पूरे देश-दुनिया की नजर इस पर है, लेकिन संसद नहीं चल पा रही है. दिल्ली से लेकर जयपुर तक बीजेपी राजस्थान सरकार पर झूठे आरोप लगाकर मणिपुर के मुद्दे की गंभीरता को कम करने का षड़यंत्र कर रही है.


उन्होंने कहा "उसी षड़यंत्र के अंतर्गत राजेंद्र गुढ़ा को मोहरा बनाकर ये हाई वोल्टेज ड्रामा रचा गया है. प्रधानमंत्री के राजस्थान दौरे से महज तीन दिन पहले गुढ़ा और बीजेपी के नेताओं के जो बयान विधानसभा के अंदर और बाहर आए हैं, वो इसी षड़यंत्र का हिस्सा हैं. हालांकि, वो इसमें सफल नहीं हुए."


यह भी पढ़ें: PM Modi Sikar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सीकर दौरा आज, 2018 में खोई अपनी जमीन वापस लेने की कोशिश करेगी बीजेपी