Diya Kumari News: राजस्थान में बारिश शुरू हो चुकी है. कई जगहों पर सड़कें खराब भी हो रही हैं. इसलिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की मंत्री दिया कुमारी ने इसकी समीक्षा की है. उन्होंने कई निर्देश दिए है. कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड में यदि निर्माण कार्य में कोई गुणवत्ता सम्बंधित शिकायत मिलती है तो संबंधित ठेकेदार से उसको तत्काल ठीक कराया जाए. 

उन्होंनें कहा कि कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि सड़क बनाने के कुछ दिनों बाद ही खराब हो गई. स्थानीय अधिकारियों के माध्यम से कामों की गुणवत्ता की नियमित मॉनिटरिंग होनी चाहिए. निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर सम्बंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. आचार सहिंता लगे रहने से सड़कों आदि का काम भी नहीं हो पाया है. इसलिए अब उन विभागों और मंत्रालयों की पर काम तेजी से शुरू किया जा चुका है.

जलभराव और सड़क कटने पर रहे नजरनेशनल हाईवे,स्टेट हाईवे,एमडीआर,ग्रामीण सड़कों, अन्य सड़कों सहित विभिन्न निर्माणाधीन पुलों एवं अन्य निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की है. उन्होंने नेशनल हाईवे पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिह्नित कर एनएचएआई के अधिकारियों के साथ समन्वय कर उनके समाधान के निर्देश दिए हैं. बरसात का मौसम शुरू हो चुका है. यदि कहीं जलभराव एवं सड़क कटने की शिकायत मिलती है या स्थानीय अधिकारियों को ऐसा अंदेशा है तो वहां पहले से ही माकूल व्यवस्था होनी चाहिए.

फिल्ड में रहकर मॉनिटरिंग पर जोरउन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फील्ड के अधिकारियों के माध्यम से अपने क्षेत्रों कि नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें. उन्होंने बजट घोषणाओं सहित अन्य घोषणाओं को पूर्ण गुणवत्ता के साथ निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए. गौरतलब है कि जुलाई में ही राजस्थान का बजट वित्त मंत्री दिया कुमारी पेश करने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: राजस्थान में 'मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना' का शुभारंभ, CM भजनलाल ने किसानों को भेज करोड़ों रुपये