Rajasthan Phone Tapping Case: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विशेष कर्तव्य अधिकारी (ओएसडी) लोकेश शर्मा फोन टैपिंग मामले में पुलिस द्वारा नोटिस दिए जाने के एक दिन बाद मंगलवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश हुए.


अब तक मिल चुके 7 नोटिस
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने सवालों की एक सूची तैयार कर ली है और शर्मा से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस ने शर्मा को समन जारी कर सोमवार को दिल्ली पुलिस के सामने पेश होने को कहा था. शर्मा को भेजा गया यह सातवां नोटिस थाा.


इससे पहले, शर्मा का बयान 6, दिसंबर 2021, 14 मई, 2022 और 13 फरवरी, 2023 को दर्ज किया गया था. 3 जुलाई, 2021 को दिल्ली उच्च न्यायालय ने शर्मा को कुछ राहत देते हुए दिल्ली पुलिस अपराध शाखा को उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई न करने को कहा था.


दिल्ली हाईकोर्ट का किया था रुख
लोकेश शर्मा ने एफआईआर को रद्द करने की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था. केंद्रीय मंत्री और जोधपुर से भाजपा सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने शर्मा और अन्य के खिलाफ फोन टैपिंग का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी.


2021 में दर्ज हुई थी FIR
उनकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने 25 मार्च 2021 को एफआईआर दर्ज की. कथित ऑडियो क्लिप में शर्मा राजस्थान सरकार को गिराने के लिए बागी कांग्रेस नेताओं से बात कर रहे थे. ऑडियो क्लिप वायरल हो गई थी.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राहुल गांधी ने अब तक क्यों नहीं की शादी? कांग्रेस सांसद ने जयपुर में खोला राज!