Rajasthan Crime News: राजस्थान के डीग में दो पक्षों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोलियों की बौछार शुरू कर दी. घटना में एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है.

पुलिस ने मृतक के शव को आरबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है. मृतक की पहचान हरिओम के तौर पर हुई है. सनसनीखेज वारदात सदर थाना के गांव खोहरी की है. पीड़ित हरपाल सिंह ने बताया कि ओमप्रकाश के परिवार का गांव वालों से झगड़ा रहता है.

10 दिन पहले भी हरिओम की ओमप्रकाश से लड़ाई हुई थी. मामले में पुलिस ने हरिओम पक्ष के प्रदीप, मोहन सिंह और गुलजार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद तीनों लोगों को धारा 308 में जेल भेज दिया गया. कल जमानत मिलने के बाद तीनों घर आ रहे थे. ओमप्रकाश के लोग तीनों से रास्ते में झगड़ने लगे. मारपीट के दौरान तीनों पर फायरिंग भी की गई. हरपाल सिंह ने आगे बताया कि ओमप्रकाश पक्ष के लोग घर पर पहुंचकर गाली गलौज करने लगे. गाली गलौज पर हरिओम परिवार के लोग बाहर निकले.

पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष

ओमप्रकाश ने साथियों के साथ हरिओम परिवार पर दोबारा फायरिंग कर दी. गोली हरिओम, गौरव और प्रदीप को लग गई. वारदात को अंजाम देकर ओमप्रकाश पक्ष के लोग मौके से फरार हो गए. गोलीबारी में घायल हरिओम, गौरव और प्रदीप को तुरंत डीग अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने तीनों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया. आरबीएम अस्पताल के डॉक्टर ने हरिओम को मृत घोषित कर दिया. गौरव और प्रदीप को बेहतर इलाज के लिए जयपुर ले जाया गया है. मृतक हरिओम पेशे से किसान था.

एक की मौत और दो घायल

गांव वालों ने बताया कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. उन्होंने कहा कि खोहरी गांव में मंदिर के नाम लगभग 4 सौ बीघा जमीन है. मंदिर का पुजारी हर साल बटाई पर जमीन देता है. जमीन को खेती करने के लिए दोनों पक्ष लेना चाहते हैं. इसलिए दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश चली आ रही है. 10 दिन पहले भी दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था. एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि रात 10 बजे खोहरी गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची.

जांच पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि दोनों पक्षों में मंदिर की जमीन को लेकर विवाद था. मंदिर की जमीन का विवाद कोर्ट की दहलीज तक भी पहुंच गया है. रात में हरिओम की डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. घायलों को जयपुर रेफर किया गया है. पीड़ित पक्ष की तरफ से रिपोर्ट मिलने पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-

Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग