CP Joshi: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा उदयपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी पहुंचे. सीपी जोशी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम कम कर सरकार ने जनता से किए  किए गए वादों को पूरा किया है.


वहीं अपने संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ में निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर आए बयान पर सवाल पूछा गया तो उसका सीपी जोशी ने जवाब दिया. इसके साथ ही केंद्र से चलने वाली योजनाओं के बारे में बताए हुए अगली बार फिर मोदी सरकार बनने का दावा किया. दरअसल सीपी जोशी उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी की बैठक में उदयपुर आए थे. इसके बाद प्रेस वार्ता में पहुंचे.


सरकार ने पहले माह से ही बड़े पूरा करना शुरू किए

 

सीपी जोशी ने कहा कि पिछली सरकार ने साढ़े 4 साल सत्ता का आनंद लिया और अंतिम 6 माह में योजनाएं जारी की. वहीं भाजपा सरकार आई और 3 माह के अंदर कई वादे पूरे किए हैं. पहले माह से ही वादे पूरे करना शुरू कर दिया थे.

 

इसमें किसान निधि, गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल सहित अन्य वादे पूरे किए हैं. इससे अंतर साफ है कि काम करने वाली सरकार कौन है. इसके अलावा सीपी जोशी ने यह भी कहा की इस बार 400 पर का जो नारा है वह पार्टी नही जनता का नारा है. 10 साल में जो काम किया उतने कांग्रेस के 50 साल में नहीं हुई.

 

दूर दूर तक कोई पार्टी दिखाई नहीं देती है. उन्होंने यह भी कहा कि अभी एडवाइजरी कमेटी की बैठक से आ रहा हूं. राज्य सरकार ने जमीन अलॉट की है. यहां राजस्थान का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा.

 

चंद्रभान सिंह आक्या के सवाल पर कहा

 

चित्तौड़गढ़ से निर्दलीय विधायक चंद्रभान सिंह आक्या द्वारा कहा था कि कार्यकर्ता चाहेंगे तो चुनाव लडूंगा. इस पर सीपी जोशी से सवाल किया तो उन्होंने सीधा जवाब तो नहीं दिया, जवाब में कहा कि इस बार राजस्थान में 25 में से 25 सीटें बीजेपी जीतेगी और देश में 400 पर का लक्ष्य पूरा होगा. वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई कार्यकर्ता बीजेपी के मंडल कार्यकर्ता डिबेट कर सकता है. वह जवाब देगा कि मोदी सरकार में कितने ऐतिहासिक कार्य किए.