CP Joshi Property: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में लगी हुई है. मेवाड़ की बात करें तो उदयपुर और चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रत्याशियों ने नामांकन भर दिया है. इसमें बीजेपी के दिग्गज नेता प्रदेशाध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से बीजेपी प्रत्याशी सीपी जोशी ने नामांकन भरा.


नामांकन में जमा किया एफिडेविट के अनुसार उनके और परिवार के पास करोड़ों की संपत्ति है. यहीं नहीं पिछले 10 वर्षों की तुलना में इस चुनाव में दिए एफिडेविट में उनकी संपत्ति बढ़ी है. जानिए प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पास कितनी संपत्ति है.


हाथ में नगदी कम, लाखों के सोना चांदी जेवर और एक लक्जरी कार

 

एफिडेविट के अनुसार जोशी के पास हाथ में नगदी कम है. उनके पास 31763 रुपये और पत्नी के पास 3,31,844 रुपये हैं. इनके पास लक्जरी कार इनोवा क्रिस्टा है जिसकी कीमत 10 लाख रुपये बताई गई है. सोने के जेवरात की बात की जाए तो सीपी जोशी के पास 100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 694500 और पत्नी के पास 250 ग्राम सोना जिसकी कीमत 1736250 और 1250 ग्राम चांदी जिसकी कीमत 9250 रुपये हैं.

 

आश्रितों के पास भी 3 लाख रुपये से ज्यादा के सोने के जेवर है. चल संपत्ति की बात की तो सीपी जोशी के पास 16622902 रुपये और पत्नी के पास 10982525 रुपये है. साथ ही अश्रितों के पास 20 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं अचल संपत्ति में सीपी जोशी के पास 9138800 और पत्नी के पास 1934000 रुपये है. ऐसे में परिवार के पास कुल 4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 2 करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ी है.

 

इनके सामने प्रत्याशी भी करोड़ पति

सीपी जोशी के सामने चित्तौड़गढ़ लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उदयलाल आंजना प्रत्याशी है. यह हाल ही हुए विधानसभा चुनाव ने निंबाहेड़ा सीट से चुनाव लडे थे. इसमें नामांकन में एफिडेविट में संपत्ति घोषित की थी. इनकी संपति 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है. हालांकि अभी लोकसभा के लिए नामांकन नहीं भरा है.