Corona Virus in Rajasthan: राजस्थान में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में 56 नए केस सामने आए हैं. इसके साथ ही राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या ने 500 का आंकड़ा पार कर लिया है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 512 हो गई है. इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमितों की संख्या 500 के पार जाने के बाद राज्य में हड़कंप मच गया है.

Continues below advertisement

नवजातों में भी पाया गया कोरोनाराजस्थान में कोरोना का संक्रमण बुजुर्गों में ज्यादा तेजी से फैल रहा है. बीते 24 घंटे में जो 56 नए मामले सामने आए हैं उनमें से 70 साल से ज्यादा की उम्र के 10 बुजुर्ग शामिल हैं. हालांकि, पिछले हफ्ते कई नवजात बच्चों को भी कोरोना का संक्रमण हुआ था. राज्य में 22 संक्रमितों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों की भी मॉनिटरिंग कर रहा है.

अकेले जयपुर में 320 कोरोना केसराजस्थान में सबसे ज्यादा केसेस राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. यहां 60 फीसदी से ज्यादा मामले अकेले जयपुर से हैं. जयपुर में 320 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इसके अलावा उदयपुर से 61 और जोधपुर से 31 मामले सामने आए हैं. बीकानेर और चित्तौड़गढ़ से 12-12, अजमेर में 10 और डीडवाना में 9 लोग संक्रमित हुए हैं. अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़ और सवाई माधोपुर में चार चार लोग संक्रमित हुए हैं.

Continues below advertisement

राजस्थना के 34 जिलों तक पहुंचा कोरोनाकोरोना का संक्रमण राजस्थान के 41 में से 34 जिलों में फैल चुका है. मौसम में नमी और बारिश होने से संक्रमण और तेजी से फैलने की आशंका जताई जा रही है. कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पहले ही एडवाइजरी जारी कर चुकी हैं. लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करने की सलाह दी गई है.