Rajasthan News: कला-संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में अनूठी पहचान रखने वाले राजस्थान में समलैंगिक संबंधों के दो मामले सामने आए हैं. ये दोनों मामले प्रदेश के नागौर और उदयपुर में सामने आए हैं.पहला मामला नागौर का है,जहां जो पुलिसकर्मियों ने आपस में मर्जी से शारीरिक संबंध बनाए. बाद में एक पुलिस वाला दूसरे पुलिस वाले को इसके वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करने लगा. वहीं दूसरा मामला दो लड़कियों की मोहब्बत का है. दोनों ने पारिवारिक-सामाजिक दबाव को दरकिनार कर साथ रहने का फैसला किया है.


थानेदार और कांस्टेबल के रिश्ता और ब्लैकमेल


पहला  मामला नागौर का है. वहां राजस्थान पुलिस के थानेदार और कांस्टेबल ने समलैंगिक संबंध बनाए. एक सोशल मीडिया ऐप के जरिए दोनों की दोस्ती हुई थी. बातचीत बढ़ने पर दोनों अश्लील बातें करने लगे.कई बार न्यूड होकर फोन सेक्स किया. अकेले में मिलकर फिजिकल रिलेशन भी बनाए.दोनों करीब आठ महीने तक इस रिश्ते में रहे. बाद में 32 साल के कांस्टेबल ने 57 साल के थानेदार को ब्लैकमेल करना शुरू किया.दरअसल, फोन सेक्स करते वक्त थानेदार को यह भनक नहीं लगी कि कांस्टेबल नंगी हरकतों के वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है.कांस्टेबल ने ब्लैकमेल कर थानेदार से ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए.लालच बढ़ने पर पांच लाख रुपए और एक लग्जरी कार की डिमांड करने लगा.डिमांड पूरी नहीं करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी. इससे तंग आकर एसएचओ ने तत्कालीन एसपी से इसकी शिकायत की.दोनों की कहानी सुनने के बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है.


शादी के लिए घर से भागी दो सहेलियां
वहीं दो लड़कियों की एक प्रेम कहानी सामने आई है. दोनों एक-दूसरे से शादी करके पति-पत्नी की तरह रहना चाहती थीं.अजमेर शहर की रहने वाली ये दोनों युवतियां एक ही समाज की थीं.इनमें से एक युवती की उम्र 21 साल और दूसरी की 20 साल थी. एक कॉलेज में फर्स्ट ईयर और दूसरी स्कूल में 12वीं कक्षा की छात्रा थी. करीब तीन साल पहले एक सामाजिक कार्यक्रम में इनकी मुलाकात हुई.तब से एक-दूसरे के घर आने-जाने लगीं.दोनों सहेलियों के बीच इतना प्यार बढ़ गया कि वे शादी करने की नियत से अपने-अपने घरों से भाग गईं.


घरवाले उनकी तलाश करते हुए उदयपुर पहुंचे.वहां पुलिस की मौजूदगी में दोनों युवतियों ने घरवालों के साथ जाने से मना कर दिया.लड़कियों ने कोर्ट में कहा कि वे एक-दूसरे से बेइंतहा प्यार करती हैं और पति-पत्नी बनकर साथ रहना हैं.समलैंगिक संबंधों को परिवार और समाज कभी स्वीकार नहीं करता,इसलिए मजबूर होकर घर और शहर से दूर भाग आईं हैं.


ये भी पढ़ें


Kanhaiya Lal Murder Case: पाकिस्तान में बैठे हैंडलर ने भड़काया, व्हाट्सऐप पर भेजे नूपुर शर्मा के मैसेज, NIA जांच में बड़ा खुलासा